सीनियर जोगी की बढ़ी मुशिकलें.. आदिवासी नही है जोगी..SIT ने सुनाया अपना फैसला..

रायपुर..आज प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति प्रकरण में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब डीडी सिह की अध्यक्षता में गठित की गई एसआईटी ने उन्हें आदिवासी नही माना..और देर शाम इस मसले पर अपना फैसला सुना दिया है..

दरअसल प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजित कुमार प्रमोद जोगी की समस्याएं कम होने का नाम नही ले रही है..और उनके आदिवासी होने और ना होने के प्रकरण ने समूचे प्रदेश को आकर्षित कर रखा है..

वही अजित जोगी के जाति मसले पर हाईकोर्ट के निर्देश पर तत्कालीन रमन सरकार ने एक एसआईटी का गठन कर इस मामले की जांच करवायी थी..मगर उस एसआईटी जांच पर अजित जोगी ने ही सवालियां निशान लगा दिए थे.. और अब वर्तमान में प्रदेश की सत्तामें काबिज भूपेश सरकार ने भी इस मामले की जांच करवायी है..और उन्हें अब गैर आदिवासी घोषित कर दिया गया है..हालांकि अजित जोगी इससे पहले ही इस मसले को लेकर हाईकोर्ट की शरण में जा चुके है..