सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन लिमिटेड कार्यालय भवन का शुभारंभ

बलरामपुर 02 दिसम्बर 2014unnamed (17)
कलेक्टर श्री अलेक्स पाॅल मेनन ने छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन लिमिटेड बलरामपुर के नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ फीता काटकर व द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्टाफ के सभी सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नया जिला होने पर भी जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था बेहतर है। छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज काॅर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री एम.एन. प्रसाद राव ने जिला प्रशासन द्वारा कार्यालय भवन हेतु जमीन आबंटन करने पर आभार व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिला बनने पर क्षेत्र का विकास हो रहा है और आगे भी विकास की संभावना है। खाद्य अधिकारी श्रीमती ए.आर. मिंज ने भी स्वयं के कार्यालय बनने पर जिला प्रबंधक को बधाई दी। जिला प्रबंधक श्री एस. पी. द्विवेदी ने बताया कि कार्यालय भवन लगभग 10 लाख की लागत से बनाई गई है।
नवीन कार्यालय भवन के शुभारंभ के अवसर पर सरगुजा संभाग के नोडल अधिकारी श्री ए.पी. पाण्डेय, जिला प्रबंधक सूरजपुर के श्री आर. एन. सिंह, जिला प्रबंधक सरगुजा के श्री के.क.े चन्द्राकर, जिला विपणन अधिकारी के श्री एस. पी. डडसेना, वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक एवं जिले के राइस मिलर सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।