अब दिल्ली दूर नहीं क्योकि सरगुजा में 3 महीने में शुरू हो सकती है विमान सेवा..!

विमान सेवाएं प्रारंभ करने तैयारियां जोरों पर 
तीन महीने में प्रारंभ हो सकती हैं विमान सेवाएं  
अम्बिकापुर
संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित दरिमा हवाई पट्टी में कॉमर्सियल विमान सेवाएं प्रारंभ करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी अनुक्रम में आज एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इण्डिया के अधिकारियों द्वारा दरिमा हवाई पट्टी में विमान सेवा प्रारंभ करने हेतु उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर भीम सिंह से चर्चा के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर संतोष ढोके, डिप्टी जनरल मैनेजर अषोक कुमार, सीनियर मैनेजर सौरभ एवं मुकेष बिसेन तथा पायलेट पंकज जायसवाल ने दरिमा हवाई पट्टी पर उपलब्ध सुविधाओं को कॉमर्सियल विमान सेवा प्रारंभ करने के लिए उपयुक्त बताया। उन्होंने 1500 मीटर लम्बे एवं 30 मीटर चौड़े रनवे तथा उसके आसपास उपलब्ध भूमि को विमान सेवा के लिए अनुकूल बताया। उन्होंने बताया कि एयर स्ट्रीप के चारों ओर बाउण्ड्री वॉल का होना आवष्यक है। वर्तमान में हवाई पट्टी हेतु अधिग्रहित 138 हेक्टेयर भूमि के कुछ भागों में बाउण्ड्री वॉल का निर्माण शेष है। यह बाउण्ड्री वॉल 5 मीटर ऊॅचा तथा 3 फीट की ऊॅचाई में वाई आकार का वायर फेंसिंग किया गया है। इस प्रकार एयर स्ट्रीप के चारों ओर 8 फीट ऊॅची फैंसिंग की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थितियों में विमान एयर स्ट्रीप के किनारे कम ऊॅचाई पर उड़ते हुए वृत्ताकार चक्कर लगाकर रनवे की स्थिति का जायजा लेते हैं। ऐसी स्थिति में एयर स्ट्रीप के किनारे ऊॅचे पेड़ एवं टावर का होना हानिकारक हो सकता है। अतएव हवाई पट्टी के किनारों पर स्थित ऊॅचे पेड़ों की कटाई करानी होगी। साथ ही समीप स्थित ऊॅचे टावर अन्यत्र स्थापित करने होंगे अथवा उनकी ऊॅचाई कम करनी होगी।
श्री सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा संबंधी कार्यालयीन कार्य पूर्ण हो चुकें हैं। अधिकांष लोगों को अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भी दिया जा चुका है तथा शीघ्र ही शेष बचे लोगों को मुआवजा की राषि उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि एयर स्ट्रीप के चारो ओर बाउण्ड्री वॉल का निर्माण अप्रैल माह तक पूर्ण करा लिया जायेगा तथा अधिकारियों के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अन्य आवष्यक निर्माण एवं सुधार कार्य शीघ्र पूरे कर लिये जायेंगे। कामर्सियल विमान सेवा प्रारंभ करने हेतु आवष्यक मापदण्ड पूरा होने तथा नागरिक उडयन के महानिदेषक से स्वीकृति प्राप्त होने पर तीन माह पष्चात् दरिमा से हवाई सेवा प्रारंभ हो सकती है। निरीक्षणकर्ता अधिकारियों ने बताया कि शुरूआत में 40 सीट के विमान की सेवा प्रारंभ की जा सकती हैं। इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता बी.पी. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।