संस्कार सेवा समिति के नवीन कार्यालय का शुभारंभ

अम्बिकापुर

संस्कार सेवा समिति के नवनिर्मित कार्यालय भवन “प्रणव” का शुभारंभ दिनांक  15.10.2015 को राष्टीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संघ चालक श्री बिसरा राम यादव जी, क्षेत्र कार्यवाह श्री माधव विद्वांष जी, मध्य क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख श्री षिवराम समदरिया, प्रांत कार्यवाह चन्द्रषेखर वर्मा व विभाग संघ चालक श्री प्रणव चक्रवर्ती की विषेष उपस्थिति में हुआ।

लोकार्पण समारोह में समारोह में अतिथियों का स्वागत लोक नृत्य शैला की मधुर थाप से हुआ। कार्यालय के मुख्य द्वार पर दीप प्रज्जवलन एवं कलष स्थापना की प्रक्रिया विधि पूर्वक मन्त्रोपचार के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के आरम्भ में संस्कार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र अग्रवाल जी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए संघ में कार्य करते हुए दिवंगत सभी स्वयं सेवको का स्मरण करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया। समिति के कोषाध्यक्ष श्री बाबू लाल अग्रवाल ने वृत कथन प्रस्तुत करते हुए, कार्यालय भवन के निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले सभी महानुभावों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर नये भवन से संचालित होने वाले दो नये प्रकल्पों की घोषणा की गयी, जिसमें सस्कार चिकित्सो केन्द्र एवं अभ्युदय अध्ययन मंडल ष्षामिल है। इन प्रकल्पों के संयोजक क्रमषः डाॅ. आनन्द राज सोनी एवं डाॅ पुनीत राय ने प्रकल्पों के माध्यम से संचालित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देेते हुए बताया कि, चिकित्सा प्रकल्प के माध्यम से माह में दो दिन एलोपैथ, होम्योपैथ एवं आर्युवेद के चिकित्सकों के द्वारा निःषुल्क परामर्ष एवं औषधि वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार अभ्युदय अध्ययन मंडल के अन्तर्गत प्रत्येक रविवार को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं मार्गदर्षन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त व्यक्तिव विकास, जीवन प्रबंधन, प्रतिभा सम्मान, विद्वत जनो का व्याख्यान, विभिन अवसरो पर संगोष्ठी, परिचर्चा इत्यादि रचनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन भवन में किया जाएगा।

संघ के प्रांत संघ चालक श्री बिसरा राम यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, कार्यालय भवन का वातावरण पारस्परिक स्नेह से परिपूर्ण होना चाहिए जिससे भवन में पवित्रता एवं षुद्धता व्याप्त रहती है। हमारे सभी बन्धु-बांधव जो की आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत् हैं उनके लिए यहां हमेषा स्नेह पूर्ण आश्रय रहेगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मध्य क्षेत्र के कार्यवाह श्री माधव विद्वांष जी ने कहा कि, संघ की कार्यषैली प्रेम से पूर्ण होती है, जिसमें व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने की अद्भुत क्षमता होती है। कार्यालय भवन का उपयोग समाज के लिए हो इस बात का विचार सभी को करना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले कार्यकत्र्ताओं एवं सम्भाग में कार्यरत सभी पूर्व प्रचारकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन श्री कपिल देव नारायण जी ने किया, कार्यक्रम का संचालन मनोज जायसवाल जी ने किया। कार्यक्रम में विविध समाज के प्रमुख, अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकत्र्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक बन्धुगण उपस्थित रहे।