शरीर में हो रही चुभन से तंग आकर अधेड़ ने लगाई फांसी

डाक्टरों के अनुसार नहीं थी कोई बीमारी

अम्बिकापुर  

अम्बिकापुर शहर से लगे ग्राम लोधिमा में एक अधेड़ सख्स ने अपनी बीमारी से तंग आकर आत्मह्त्या कर ली..बताया जा रहा है पिछले कई सालो से अपनी बीमारी का इलाज बसंत लाल मिंज अलग अलग अस्पतालों में करा के थक चुका था। डाक्टरों ने भी उसे बता दिया था की इस शख्स को कोई बीमारी नहीं है लेकिन मृतक के शारीर में चुभन होती थी और डाक्टरों की रिपोर्ट में उसे कोई बीमारी नहीं मिल पाने के कारण। मृतक व परिजन झाड फूंक भी करा रहे थे लेकिन बीमारी से परेशान बसंत ने अपने घर के ही पास एक आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्म ह्त्या कर ली। बहरहाल मणिपुर पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरतलब है की मृतक बसंत लाल मिंज ग्राम लोधिमा के माझापारा में रहता था और खेती किसानी का काम करता था लेकिन एक वर्ष पहले से बसंत के शरीर में हुई एक अजीब बीमारी ने उसे परेशान कर दिया था। बसंत के शरीर में चुभन होती थी और इतनी असहनीय चुभन होती थी की उसे बर्दास्त करना मुश्किल था लिहाजा अपनी बीमारी के इलाज के लिए बसंत अम्बिकापुर के हर डाक्टर के पास गया लेकिन हर डाक्टर ने उसे एक ही जवाब दिया की तुमको कोई बीमारी नहीं है। समस्या से परेशान बसंत व उसके परिजनों ने झाड फूंक के माध्यम से भी बीमारी का इलाज कराना चाहा लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ और अंततः बीमारी से तंग आकर बसंत ने फांसी लगा ली।