लोगों को लुभा रही है शहरी विकास की तस्वीर : रायपुर के टाऊनहॉल में फोटो प्रदर्शनी

Picture_Exhibition_raipur
Picture_Exhibition_raipur

रायपुर 

प्रदेश की राजधानी रायपुर के टाऊन हॉल में आयोजित सप्ताह व्यापी फोटो प्रदर्शनी को छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के रीवां जिले के निवासी श्री नजीरूद्दीन खान और भोपाल निवासी श्री संजय बरिहा ने भी देखा। इन्हें मिलाकर प्रदर्शनी को देखने रायपुर शहर तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लोगों के आने वालों का सिलसिला लगातार चल रहा है। फोटो प्रदर्शनी का आज पांचवां दिन था। राज्य सरकार के जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘संवरते शहर-संवरता छत्तीसगढ’़ शीर्षक से आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा। प्रदर्शनी के छायाचित्रों में दिखाई गई राज्य के शहरी विकास की योजनाओं की तस्वीरों को लेकर दर्शकों ने आगन्तुक पुस्तिका में काफी उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी है।
भोपाल के श्री संजय बरिहा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सकारात्मक सोच के साथ विकास की दिशा में काफी आगे बढ़ गया है। मध्यप्रदेश के रीवां निवासी श्री नजीरूद्दीन खां ने भी फोटो प्रदर्शनी की तारीफ की और कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत तेज गति से विकास कर रहा है। तेलीबांधा रायपुर निवासी श्रीमती शोभा वाधवानी ने भी छाया चित्र प्रर्दशनी का अवलोकन किया। उन्हांेने कहा कि भले ही यह फोटो प्रदर्शनी है, लेकिन विकास साक्षात दिखाई दे रहा है। छाया चित्र प्रर्दशनी के अवलोकन के बाद बैरन बाजार रायपुर निवासी श्री एस.अहमद ने कहा  कि जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है, जो आम जनता के लिए उपयोगी है। अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित विकास योजनाओं की झलक निश्चिित ही लोगों को जानकारी देने में हितकर साबित होगा। उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शनी प्रतिदिन सवेरे 10 बजे से रात्रि आठ बजे तक आम जनता के लिए खुली रहती है। इसमें प्रवेश निःशुल्क है।