रायपुर : मुख्यमंत्री 2 दिन के लिए नई दिल्ली रवाना ,,25 दिसम्बर को रायपुर में सुशासन दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे

अटल जी पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी और खेतिहर श्रमिकों के लिए

अटल बीमा योजना का करेंगे शुभारंभ

रायपुर, 23 दिसम्बर 2013

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दो दिवसीय प्रवास पर आज शाम यहां से नियमित विमान द्वारा नई दिल्ली रवाना हुए।images 1डॉ. सिंह कल 24 दिसम्बर को वहां स्थानीय 2ccc 0कार्यक्रमों में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम के बाद वहां से अगले दिन 25 दिसम्बर को सवेरे 6.40 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 8.45 बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री 25 दिसम्बर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर राजधानी रायपुर तथा जिला मुख्यालय राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्य शासन द्वारा अटल जी का जन्म दिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर राजधानी रायपुर के टाउन हॉल में बजे जनसम्पर्क विभाग द्वारा अटल जी के प्रेरणादायक व्यक्तित्व और कृतित्व तथा छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे इस प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। डॉ. रमन सिंह सुशासन दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम के बाद राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेतिहर श्रमिकों के लिए अटल बीमा योजना का भी शुभारंभ करेंगे। उल्लेखनीय है कि घोषणा पत्र में यह योजना शामिल की गयी है। मुख्यमंत्री के हाथों 25 दिसम्बर को इसके क्रियान्वयन की शुरूआत होगी। योजना के तहत प्रदेश में ढाई एकड़ अथवा उससे कम कृषि योग्य भूमि धारण करने वाले ग्रामीण खेतिहर मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा। दुर्घटना मृत्यु पर उनके आश्रित परिवार को 75 हजार रूपए, सामान्य अथवा प्राकृतिक मृत्यु पर 30 हजार रूपए, दुर्घटना से स्थायी रूप से अपंग होने पर 75 हजार रूपए और एक आंख अथवा एक हाथ या एक पैर टूट जाने की स्थिति में 37 हजार 500 रूपए की सहायता मिलेगी। इस योजना में बी.पी.एल. श्रेणी अथवा उसके आस-पास के खेतिहर मजदूर जिनकी आयु 18 वर्ष से 59 वर्ष है, इस योजना से लाभान्वित होंगे। योजना का संचालन राज्य शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री 25 दिसम्बर को राजनांदगांव भी जाएंगे और वहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

अगर हो छुट्टियां बिताने का मन तो देखे.. https://fatafatnews.com/?cat=19