जयललिता सरकार के फैसले के खिलाफ रायपुर शहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन…

रायपुर

  • जया ललिता कैबिनेट के द्वारा राजीव गांधी की हत्‍या के सात दोषियों को रिहाई के फैसले का कांग्रेस करेगी जम कर विरोध
  • जय ललिता के  पुतले  को जूतो कि माला पहनाएगी शहर जिला कांग्रेस
  • जूतो कि मालाओ के साथ निकलेगी जय ललिता कि झांकी

भारत को विकास शील देशो कि श्रेणी में खड़े करने वाले देश के पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी के हत्यारो के रिहाई को तमिलनाडु कि जयललिता सरकार ने मंजूरी देने का आतंकवाद का संरक्षण और असवेदनशील फैसला लिया है।शहर जिला अध्यक्ष अध्यक्ष विकास उपध्याय ने इस फैसले को करोडो देश वासियो कि भावनाओ के साथ खिलवाड़ करार दिया है। विकास उपाध्याय ने कहा कि कि देश के पीएम के हत्यारों को रिहा किए जाने का फैसला दुख पहुंचाने वाला है। राजीव गांधी के हत्यारों की फांसी को उम्रकैद में बदलने के सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले के बाद यह पहला मौका हैएजब राज्य किसी वर्ग को संतुष्ट करने के लिए ये फैसला ले रहा है।जबकि  हत्‍यारों की रिहाई का फैसला लेने का राज्‍य सरकार को हक ही नहीं है। इस लिए कांग्रेस इस फैसले का हर स्तर पर विरोध करेगी और कल जय ललित का पुतले को जूतो कि माला पहना  कर विरोध जताया जायेगा।शहर कांग्रेस तमिलनाडु कि मुख्य मंत्री के पुतले को जूतो कि माला पहना कर कांग्रेस भवन से धरना स्थल तक झांकी निकलेगी ।