रामगढ की तैयारियो के साथ ही विकास कार्यो का जायजा…………

Ramgarh Festival Ambikapur 1
Ramgarh Festival Ambikapur 1

अम्बिकापुर 12 जून 2014

Ramgarh Festival 2014
Ramgarh Festival 2014

 

  • कलेक्टर ने लिया रामगढ़ महोत्सव की तैयारियों का जायजा
  • उदयपुर में विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने आज उदयपुर विकासखण्ड के अंतर्गत स्थित रामगढ़ में आयोजित होने वाले अषाढ़स्य प्रथम दिवसे महोत्सव का तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने रामगढ़ महोत्सव के दौरान कृषि, आदिवासी विकास विभाग, रोजगार, ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास एवं महिला समूहों की विकासीय योजनाओं की स्टाॅल लगाने के निर्देश दिए है।

श्रीमती सैन ने कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों को उचित स्थान देने निर्देश दिए। उन्होंने कलापथक दलों को उचित ईनाम से पुरस्कृत करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान पर्यटकों एवं महोत्सव में भाग लेने वाले लोगों के लिए पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। कार्यक्रम स्थल पर महिला समूहों द्वारा खान-पान से संबंधित स्टाॅल लगाये जाएगे। आम नागरिकों के लिए भोजन की व्यवस्था जनपद पंचायत के सामुदायिक भवन में किया जाएगा।
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल एवं सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मात्रा में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था करने कहा गया। उन्होंने मंच स्थल के चारों ओर मंच पर चढ़ने के लिए सीढ़ी बनाने के निर्देश दिए। पार्किंग के लिए स्थानीय ग्रामीण समिति को समुचित व्यवस्था करने कहा गया है। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ, तहसीलदार, बीईओ एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।