राजिम कुम्भ… नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव बोले हमारी सरकार आने पर बंद कर देंगे..!

@Deshdeepakgupta

रायपुर/अंबिकापुर राजिम कुम्भ के लिए महानदी को पाटने के मामले में छत्तीसगढ़ विधान सभा नेता प्रतिपक्ष भी संगम बचाओ अभियान के पक्ष में देखे जा रहे है.. उन्होंने कहा की जीवन को बचाने के लिए जल का संवर्धन जरूरी है.. हमें नदियों को बचाना होगा, श्री सिंह देव ने एनजीटी द्वारा श्री श्री रविशंकर के आयोजन से यमुना नदी को प्रदूषित करने का जिम्मेदार बताये जाने के मामले का उदाहरण देते हुए कहा की यहाँ पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए की किसी आयोजन या कुम्भ के आयोजन से नदियों को नुक्सान ना पंहुचे.. इस दिशा में कोई पहल करने के प्रश्न पर सिंहदेव बोले की हमारी सकरार आने पर हम ये बंद करेंगे..

बहरहाल इस बयान के मतलब चाहे जो निकाले जाएँ पर कांग्रेस विधायक दल के नेता ने यह स्पष्ट कर दिया है की अगर उनकी bigshotrading.com सरकार आती है तो वो नदियों के संरक्षण का ध्यान रखेंगे और संगम बचाओ अभियान के लिए यह एक सुखद समाचार है पर फिलहाल सरकार कांग्रेस की नहीं भाजपा की है, और मुद्दा वर्तमान का है वर्तमान में सरकार संगम बचाओ अभियान को कितने गंभीरता से लेती है ये तो आने वाली दस जनवरी को ही तय हो सकेगा.. राजिम कुम्भ और संगम बचाओ अभियान से जुड़े अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहिये फटाफट न्यूज डाट काम…