मॉडलिंग के क्षेत्र में उभरता नगर का होनहार युवक राहुल

  • मिस्टर एण्ड मिस बिलासपुर में सेकेण्ड रनर अप ने शार्ट मुवी के लिए किया साईन

अम्बिकापुर 

24 साल के राहुल अग्रहरी ने फैशन के क्षेत्र में सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र का नाम रोशन किया। रायपुर में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता में भाग लेकर बेस्ट ड्रेस का अवार्ड हासिल किया। साल 2016 में आयोजित एक अन्य फैशन शो मिस्टर एण्ड मिस बिलासपुर में इन्होने दूसरा स्थान का हासिल किया। राहुल ने अपना पहला ऑडिशन साल 2013 में दिया था, जिसमे उनका चयन नही हो पाया।  इन्होने साल 2014 में रायपुर में आयोजित एक फैशन शो में एक बार फिर अपना ऑडिशन दिया ।  जिसमे चयनकर्ताओं के द्वारा इनके श्रेष्ट प्रदर्शन को देखते हुए पुरस्कार से भी नवाजा गया और वे अपनी खामियों से सीख लेते हुए आगे बढ़ते गए। साल 2015 मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ में भाग लिया, जिसमें इन्हे मिस्टर हैण्डसम के खिताब से नवाजा गया।

पिछले तीन वर्षो से फैशन के क्षेत्र में अपना हुनर बिखेर रहे राहुल ने कुल सात फैशन शो किया है। जिसमे इनका प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा है। हाल ही में इन्होने बेंगलुरू की मूवी निर्माता स्टूडियो से एक शार्ट मुवी का अनुबंध करार किया है। जो कि नगर और सरगुजा जिले के लिये गर्व की बात है। राहुल अग्रहरी एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और इन्होने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और अपने गुरू अक्षय नायक, राहुल जैन तथा फैजल खान को दिया, जिन्होने इन्हे उत्साह प्रदान किया। राहुल अग्रहरी ने बताया की वे जल्द ही एक फैशन शो आयोजित करने वाले हैं जिसका नाम सरगुजा फैशन शो रखा है, जो कि अम्बिकापुर में आयोजित किया जायेगा। भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुये राहुल ने बताया कि भविष्य में सुपर मॉडल बनने को लेकर संघर्षरत हैं तथा सुपर मॉडल का खिताब अपने नाम दर्ज करना चाहते हैं।