मामूली विवाद पर कुल्हाड़ी से वार कर युवक को किया घायल..!

सीतापुर अनिल उपाध्याय- प्रधान मंत्री आवास निर्माण कार्य मे मुंशी का काम करने वाले युवक को ग्रामीण ने मामूली विवाद पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया।घायल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
           प्राप्त जानकारी अनुसार सीतापुर निवासी राहुल सोनी आ दिलीप सोनी विकास खँड मैनपाट के तराई गाँव जामढोढ़ी बन्दरकालो में हो रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य मे मुंशी के रूप में देखरेख का कार्य करता है।शुक्रवार की सुबह गाँव का उमाकांत भगत उसके पास आया और स्कूल के सामने स्थित बोर का पानी निर्माण कार्य मे उपयोग करने को लेकर बेवजह गली-गलौज एवं विवाद करने लगा।युवक द्वारा मना करने पर आवेश में आकर अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और राहुल के दाँये पैर में जाँघ के निचे ताबड़तोड़ तीन चार वार कर दिया।कुल्हाड़ी के वार से पैर में गम्भीर चोट लगने से घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में नगर निरीक्षक मनीष धुर्वे ने बताया कि आरोपी युवक के विरूद्ध धारा 294,506 एवं 326 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।शीघ्र उसकी गिरफ्तारी होगी।