महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक में 02 मामलों का निराकरण

सूरजपुर

आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर एसडीओपी प्रेमनगर वर्षा मिश्रा की अध्यक्षता में महिला परिवार परामर्ष केन्द्र सूरजपुर की बैठक स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल रूम में हुई जिसमें पति पत्नी के बीच आपसी विवाद होने के 03 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें 02 मामलों में ग्राम करवां जयनगर निवासी जगेष्वरी बाई पति सितारा राजवाड़े एवं ग्राम खरसुरा करंजी निवासी षिवकुमार राजवाड़े पिता परषोत्तम राम ने आपसी पति पत्नी के विवाद संबंधी षिकायत दिया था जिसका आपसी समझौता कराया गया। अन्य 01 मामले में समझौता नहीं हो पाने पर उन्हें न्यायालय जाने की समझाईष दी गई। इस प्रकार महिला परिवार परामर्ष केन्द्र में प्राप्त होने वाले षिकायतों पर दोनों पक्षों को बुलाया जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसके अनुरूप सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुये निपटारा किया गया। बैठक में एसडीओपी प्रेमनगर वर्षा मिश्रा, टीआई सूरजपुर एम.आर. कष्यप, समाज सेविका लवीना लाल, महिला प्रधान आरक्षक बबीता यादव, महिला आरक्षक उर्मिला राजवाड़े, पुष्पा पैकरा, आषा किरण व आरक्षक विनोद सिंह उपस्थित रहे