महिला एवं बाल विकास विभाग में रिक्त पदों के लिए आवेदन 15 दिसम्बर तक

रायपुर 1  दिसम्बर 2014

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के धमतरी जिले में डेटा एनालिस्ट और आउटरीच वर्कर के एक-एक रिक्त पद पर संविदा कर्मी के रूप में भर्ती के लिए आवेदन इस महीने की पन्द्रह तारीख तक आमंत्रित किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विभाग की एकीकृत बाल संरक्षण योजना (आईसीपीएस) के तहत निश्चित वेतन पर नियुक्त किया जाएगा। कलेक्टर कार्यालय धमतरी स्थित महिला एवं बाल विकास शाखा में इच्छुक आवेदक निर्धारित समय-सीमा में अपने भेज सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि डेटा एनालिस्ट पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता- सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, गणित, वाणिज्य अथवा समकक्ष विषय में स्नातक के साथ अनिवार्य रूप से कम्प्यूटर पर एम.एस. ऑफिस,टेली तथा वेब आधारित अन्य साफ्टवेयर में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए। इसके अलावा किसी शासकीय अथवा अर्धशासकीय संस्थान में आंकड़ों के संग्रहण एवं निर्वचन का तीन वर्ष का अनुभव हो। अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान वांछनीय है। इसी तरह आउटरीच वर्कर पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता अंतर्गत किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। समाजशास्त्र अथवा मनोविज्ञान विषय में स्नातक को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा किसी शासकीय, अर्धशासकीय, प्रतिष्ठित निजी संस्थान में बाल देखरेख, संरक्षण, पुनर्वास बाल कल्याण विषय पर कम से कम एक वर्ष के कार्य का अनुभव होना चाहिए। आवेदन पत्र तथा पदों हेतु नियम एवं शर्तों की जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट डीएचएएमटीएआरआईडॉटजीओव्हीडॉटइन (www.dhamtari.gov.in) वेबसाईट पर भी अपलोड कर दी गयी है।