बलरामपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया

बलरामपुर जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस ग्राउण्ड में 15 अगस्त 2017 को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारेाह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा, शिक्षा एवं संसदीय कार्य विभाग के संसदीय सचिव शिवशंकर पैंकरा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को नये भारत का संकल्प दिलाया गया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिवशंकर पैंकरा ने प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानों द्वारा तीन चक्र में हर्षफायर किया गया। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक के कमाण्ड पर परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानों एवं छात्र-छात्राओं ने तीनों-तीन में आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच से गुजरे। परेड में सी.आर.पी.एफ., सी.ए.एफ. 12वीं वाहिनी, सी.ए.एफ. 14 वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल एक और दो, जिला पुलिस बल महिला, होम गार्ड एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्रायें शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह जी का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को नये भारत का संकल्प दिलाया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं शांति के प्रतीक सफेद कपोत आकाश में छोडे़ गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरांे से परिचय प्राप्त किया।  मुख्य अतिथि श्री पैकरा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री देवनन्दन दीक्षित एवं शहीदों के परिजनों को शाल व श्रीफल भंेट कर सम्मानित किया गया। समारोह में उर्सुलाइन झींगों की छात्राओं ने बैण्ड एवं बांसुरी की धुन के साथ आकर्षक मार्च पास्ट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक मास पीटी का प्रदर्शन किया गया। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, डी.ए.व्ही. स्कूल भवंरमाल, कस्तुरबा आवासीय विद्यालय वाड्रफनगर, संत जोसेफ स्कूल दर्रीडीह, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय राजपुर एवं रामानुजगंज, सरस्वती शिशु मंदिर बलरामपुर के स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीयता एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गीत एवं संगीत के साथ प्रस्तुत किया गया।
मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों परेड सीनियर ग्रुप में जिला महिला पुलिस बल को प्रथम, होम गार्ड को द्वितीय, जिला पुलिस बल को तृतीय स्थान तथा जुनियर वर्ग में बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर को प्रथम, संत जोसेफ स्कूल दर्रीडीह को द्वितीय, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत् कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजपुर को प्रथम, शिशु मंदिर बलरामपुर को द्वितीय तथा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर एवं डी.ए.व्ही. भवंरमाल बलरामपुर को सयुंक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देवनन्दन दीक्षित, विधायक बृहस्पत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नेताम, उपाध्यक्ष तीलासाय, पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा एवं कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधीक्षक डी.आर. आंचला, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रणवीर शर्मा, अपर कलेक्टर एम.एल. धृतलहरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राविका एक्का एवं अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में आम जनता उपस्थित थे।