हाट बाजार में मधुमक्खी का हमला…  वन विभाग के दरोगा को कंबल ढक कर बचाया गया…

जशपुर तरुण प्रकाश- नारायणपुर थाना क्षेत्र के  ग्राम साहीडाँड़ के साप्ताहिक बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गया जब वन विभाग के दरोगा पर अचानक भंवर मधुमखी ने हमला कर दिया। हम आप को बता दे कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर सप्ताह लगने वाले साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायी एवं ग्रामीणों  बाजार में अपने दैनिक सामान खरीदने एवं बेचने  आते है
बाजार जैसे ही सुरु हुवा था  कि अचानक वन विभाग के दरोगा छोटेलाल भगत के ऊपर भंवर मधुमकी का झुंड आ गया और हमला करना शुरू कर दिया,बाजार के लोगों ने दरोगा को कम्बल ढककर किसी तरह मधुमखियों से बचा लिया।
मिली जानकारी अनुसार बाजार में ब्रायलर मुर्गी बेचने वाले के दुकान में जल रहे चूल्हे का धुँआ पेड़ पर  मधुमखियों के  छतत्ते पर पड़ गया और भंवर मधुमखी गुस्से में आ गई और बाजार में लोगों पर टूट पड़ी बाजार आये कई लोगों को मधुमखियों ने काट लिया और कई लोग घायल हो गये।
   दहसत में है ग्रामीण दरअसल बाजार से सटे वन विभाग की कालोनी  है और कालोनी अंदर  पेड़ों में भंवर मधुमखियों के कई छत्ता है,और यह पेड़ बाजारडाँड़ से सटा हुआ है समय समय पर कोई न कार्यक्रम यहाँ होते रहते है, ग्रामीणों का कहना है कि यह मधुमखी ध्वनि आदि को सहन नही कर पाती साथ बीच बीच मे पक्षियों के द्वारा भी इन्हें छेद दिया जाता है साथ ही हर सप्ताह बाजार लगता है, समय रहते अगर इस भंवर मधुमखी को नही भगाया गया तो कभी भी बड़ा घटना घट सकता है इससे पूर्व भी छोटी मोटी घटनाएं यहाँ मधुमक्खी यो के कारण घट चुकी है।