बम विस्फोट में स्निफर डाग शहीद एक जवान घायल..राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

जगदलपुर

 

बीजापुर से आलोक शुक्ला

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम विस्फोट में सीआरपीएफ का एक स्निफर डाग क्रेकर शहीद हो गया, वहीं एक कांस्टेबल भानुप्रकाश रेड्डी भी घटना में घायल हो गया है। बीजापुर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि मोदकपाल थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। लौटते वक्त ग्राम चिन्नाकोडेपाल के समीप जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम में स्निफर डाग क्रेकर का पैर पडऩे पर विस्फोट हो गया। धमाके में डाग क्रेकर मौके पर ही शहीद हो गया वहीं सीआरपीएफ 170 बटालियन का आरक्षक भानुप्रकाश रेड्डी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। भानुप्रकाश को बीजापुर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, भानु के हाथ में चोटें आयी हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद पुलिस पार्टी सुरक्षित लौट आयी है। गौरतलब है की स्निफर का जन्म 4 जनवरी 2014  को हुआ था और लगभग तीन वर्ष की उम्र में ही 7 अप्रैल 2017 को क्रेकर की मौत हो गई..

 

आई ई डी ब्लास्ट में शहीद हुये डॉग क्रैकर को श्रधांजलि दी गई और राजकीय सम्मान के साथ क्रैकर का अंतिम संस्कार किया गया। सीआरपीएफ 170 बन के मुख्यालय में क्रेकर को श्रधांजलि दी गई। इस दौरान सीआरपीएफ डीआईजी, कमांडेंट 168 बन, कमांडेंट 170बन के अलावा गणमान्य नागरिक और जवानों ने श्रधांजलि दी।