CM के निर्देश के बाद कोचियो से सांठ-गाँठ करने वाला थाना प्रभारी निलंबित

सूरजपुर 

भैयाथान से संदीप पाल

सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखण्ड में लोक सुराज के समाधान शिविर में पहुचे मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से ग्राम पासल के ग्रामीणों ने शिकायत किया कि पासल में अवैध शराब बेचा जा रहा है। जिसकी शिकायत हमने बिहारपुर पुलिस से की परन्तु बिहारपुर पुलिस के द्वारा कार्यवाई ना कर उससे पैसे लेकर मामले को रफा दफा कर दिया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने  सूरजपुर पुलिस अधीक्षक आर पी साय को निर्देशित किया श्री साय ने तुरन्त पुलिस टीम को पासल निवासी संतोष गुर्जर 32 वर्ष के घर दबिस देने को बोला तत्काल पुलिस टीम ने संतोष गुर्जर के घर पे दबिस दी और उसके घर से एक कार्टून में रखे 48 पाव प्लेन शराब मिला जिसके बाद शराब को जप्त किया गया आरोपी  संतोष गुर्जर के विरुद्ध धारा 34 बी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई किया गया जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत सही मिलने पर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बिहारपुर थाना प्रभारी डी पी साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध शराब पर थाना प्रभारी के साठ गाठ के चलते लगातार धंधा किया जा रहा था जिसकी शिकायत कल ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से करने के बाद कार्यवाई की गई।

आर पी साय पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

इस मामले में सूरजपुर एस पी आर पी साय ने बताया की समाधान शिविर में पहुचे मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने शिकायत की थी की थाना प्रभारी की मिली भगत से शराब की अवैध पैकारी कराइ जाती है जिस पर मुख्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए थे और मामले की जांच में थाना प्रभारी को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है