प्रतीक्षा बस स्टैण्ड की प्रतीक्षा कब होगी पूरी… ???

रवि कुमार की रिपोर्ट

 

 

चिरमिरी 

राज्य शासन चाहे लाख दावा करें कि सरकारी योजनाओं का उनके राज्य में बिलकुल ठीक – ठीक क्रियान्वयन किया जा रहा है पर यह दावे उस समय घुटने टेकती नजर आती है जब इन योजनाओं की जमीनी हकीकत आप अपने नजरों से देखते है।

उन्ही प्रमुख योजनाओं में से एक प्रतीक्षा बस स्टैण्ड की बात हम कर रहे है जिस पर लगभग 40 लाख रू0 खर्च कर निर्माण तो करा लिया गया पर अब जब उसे प्रारंभ कराने की बात आ रही तो स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन सासें थम सी गयी है कारण सिर्फ यह है कि बनाते समय प्रतीक्षा बस स्टैण्ड का बारीकी से स्थल का चयन नही किया गया और शासन द्वारा भेजे गये राशि को आनन-फानन में स्थल चयन कर प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के कार्य को श्रीगणेश करा दिया गया। अब इस प्रतीक्षा बस स्टैण्ड को निर्माण हुएं तीन वर्ष से ज्यादा बीत चुका है शासन प्रशासन तो दूर जनप्रतिनिधी भी अब प्रतीक्षा बस स्टैण्ड को प्रारंभ करा पाने में बेबस दिखाई पड़ रही है और इसके विपरीत प्रतीक्षा कर रहा है प्रतीक्षा बस स्टैण्ड।

एक जानकारी के अनुसार एैसा भी नही है कि प्रशासन ने प्रतीक्षा बस स्टैण्ड प्रारंभ करने का प्रयास नही किया बल्कि वाहन संचालकों ने ही प्रशासन का साथ नही दिया जिस पर समस्या आज जस की तस बनी हुई है। ताजा स्थिति की बात हम करें तो लाखों का प्रतीक्षा बस स्टैण्ड रैन बसेरा में तब्दील हो गया है।

 

 

 

kirti wasoकीर्ति वासो – भाजपा मंडल महामंत्री

प्रतीक्षा बस स्टैण्ड को जिस आशय से राज्य शासन द्वारा राशि आवंटित किया गया था उसकी पूर्ती अभी तक नही की जा सकी है जिससे निश्चित तौर पर चिरमिरी की जनता परेशान है प्रतीक्षा बस स्टैण्ड सुचारू रूप से चलना चाहिएं ताकि जनता इसका भरपूर लाभ ले सके।

 

 

 

shripath raiश्रीपत राय – एमआईसी सदस्य..

चिरमिरी की जनता प्रतीक्षा बस स्टैण्ड को लेकर जिस तरह की सोच बना रखी है दरअसल वह सही नही है उनके लिएं प्रतीक्षा बस स्टैण्ड जल्द प्रारंभ कराने की दिशा में पहल की जा रही है जो बहुत जल्द जनता के समक्ष होगा रही बात प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में नाम परिवर्तित कर रैन बसेरा रखना भवन कों बचाये रखने के लिएं किया गया ताकि अनावश्यक लोगों के द्वारा भवन को नुकसान ना पहुचाया जा सके।

 

 

 

Md.Imamमो0 ईमाम – नेता प्रतिपक्ष नगर निगम चिरमिरी

बस स्टैण्ड का नाम रैन बसेरा करना एक वैक्लपिक व्यवस्था के तहत किया गया क्योकि जो पूर्व में रैन बसेरा बनाया गया था वह भसका क्षेत्र में था। भाजपा की राजनीति और महापौर की इच्छाशक्ति ़के कारण प्रतीक्षा बस स्टैझड प्रारंभ करा पाना नामुमकिन है य़द्यपि अगर कांग्रेस का शासन नगर निगम में काबिज होगा तो जरूर प्रतीक्षा बस स्टैण्ड की प्रतीक्षा पूरी होगी।

 

 

 

 

d reddyडमरू रेड्डी – पूर्व कोरबा लोक सभा उपाध्यक्ष

दूरदर्शिता के अभाव व योजनाब़द्ध विकास से कोसो दूर मात्र कमीशनखोरी को मुख्य आधार बनाकर चल रहे इस निगम प्रशासन से जनता का विश्वास उठ चुका है और शासकीय धन को अपने निजी लाभ के लिएं उपयोग किया जाना निगम प्रशासन का एकाधिकार सा हो गया है । पूर्ण बहुमत पा जाने से पूरी तरह मदमस्त भाजपा को आने वाले दिनों में चिरमिरी की जनता सबक सिखायेगी।

 

 

 

 

prakash tiwariप्रकाश तिवारी – उपाध्यक्ष

प्रतीक्षा बस स्टैण्ड सरकार की महत्वपूर्ण योजना है पर इसका लाभ इस कारण से आमजनों को नही मिल पा रहा है कि प्रतीक्षा बस स्टैण्ड में वाहन और यात्रियों की सुरक्षा के प्रति कोई इोस कदम नही उठाया गया है चूकि उक्त स्थान के आस पास राजस्व व एसईसीएल0 की जमीन नही जिस कारण से शासन को भी सुरक्षा प्रदान करने में वेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है इस भवन को प्रारंभ नही कराया जा सकता है इस लिहाज से प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के भवन शिक्षण संस्था या फिर पीडब्ल्यू को सौप देना चाहिएं ताकि भवन का सही सदुपयोग हो सके। रैन बसेरा का नाम देना या इस लिहाज से सदुपयोग करना सही नही क्योकि दूररूथ होने की वजह ये वह भी असुरक्षित है।

 

 

जशपुर जिले की खबरो को पढने के लिए क्लिक करे.. https://fatafatnews.com/?cat=82