अंबिकापुर की बिटिया बनी डिप्टी कलेक्टर……श्रीमति नयनतार सिंह का डिप्टी कलेक्टर मे चयन

 

अम्बिकापुर

शिक्षा, समसामयिक, घटनाक्रम, खेल स्वास्थ्य विज्ञान प्रौद्योगिकी के साथ ही तमाम क्षेत्रों में पैनी नजर रखने वाली जिले की प्रतिभावान कर्मठ लगनशील जुझारू श्रीमति नयनतारा सिंह तोमर ने लोक सेवा आयोग की परिक्षा में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुये डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनीत हुई है। शिक्षाकर्मी एवं महिला बाल विकास के सुपवाईजर की परिक्षा में प्रेदश में अवल रहने वाली श्रीमति नयनतारा सिंह तोमर फुड इस्पेक्टर रह चुकी है। वर्तमान में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत है। सुश्री नयनतारा सिंह शासकीय सेवा में रहते हुये लगातार शिक्षा से जुडी रही जिसके फल स्वरूप उन्होनें पी0एस0सी0 छत्तीसगढ की परीक्षा के रूप में सफलता अर्जीत की है।

 

उन्होनें इस सफलता का श्रेय ईश्वर अपने माता पिता गुरूजन सास ससुर एवं पति के लगातार प्रेरणा, मार्गदर्शन, एवं सहयोग के लिए समर्पित करती है। श्रीमति नयनतारा सिंह तोमर के पिता श्री लालेन्द्र प्रताप सिंह भूमि विकास बैक में कार्यरत है। उन्होनें इस सफलता को अपने जीवन का सबसे सुखद क्षण बताया है। उन्होनें बताया की नयनतारा ने जीवन में एक लक्ष्य तय किया था। जिसे प्राप्त करने के लिए पिछले पांच वर्षो से सतत रूप से प्रयत्नशील रही। यह सपना अब पुरा हो गया है।

नयनतारा सिंह की माता श्री ने यह कहा की यह बच्ची शुरू से ही अन्य बच्चों से अलग थी शिक्षा के साथ ही हर घटनाक्रम को बड़ी संजिदगी के लेती है जो उसकी प्रतियोगिता परीक्षा में कार्यगर साबित हुई है। उन्होनें बताया की कोई भी प्रतियोगी दृढ निश्चय एवं ईमानदारी योजनाद्ध रणनिती से लक्ष्य की ओर बडे़गा तो सफलता अवश्य उसकी कदम चुमेगी।