पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने रक्षित केन्द्र सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया

सूरजपुर

आज पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने रक्षित केन्द्र सूरजपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रक्षित केन्द्र एवं थाना में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के परेड़ की सलामी ली तथा उनका टर्नआउट का निरीक्षण कर, किट परेड तथा सभी पुलिस के सभी शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अच्छे परेड एवं किट हेतु कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम भी दिये। वर्तमान परिदृष्य के मद्देनजर चक्का चाम, हड़ताड़ एवं आन्दोलनों के समय बहुउपयोगी बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया।

इसके उपरान्त श्री पाण्डेय द्वारा रक्षित केन्द्र में दरबार का आयोजन कर कहा कर्मचारियों के द्वारा बेहतर परेड का प्रदर्षन किया गया है इसे बरकरार रखने निर्देषित किया, चुनाव के दौरान मेहनत से ड्यिूटी करने, नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने, पिछले वर्ष की तुलना में गंभीर अपराधों में कमी होना तथा पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने में अच्छी सफलता प्राप्त होना, अच्छी साफ सुधरी वर्दी पहनने इससे समाज में अच्छा संदेष जाता है, हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने, थाना प्रभारी को अपने अधिनस्थ कमचारियों की समस्याओं की जानकारी लेकर यथासंभव उसका निराकरण करने, कर्मचारियों के योग्यता अनुसार उनसे कार्य लेने, अपने एवं आईजी सरगुजा टी.जे.लांगकुमेर के निर्देष जिसमें खासकर नषीली इंजेक्षन बिक्री की unnamedकार्यवाही पर्याप्त नहीं होना बताया तथा कहा कि इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही की जावे, अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने तथा किसी निर्दोष व्यक्ति पर गलत कार्यवाही नहीं करने कहा। आमजनों एवं स्वजनों से अच्छे व्यवहार कर बेहतर पुलिसिंग करने के गुर बताये। थाने में रिपोर्ट आने पर उसे सुनने, कार्यवाही करने, जिस मामले में अपराध नहीं बनता उस मामले के प्रार्थी को फैमाईष नालिस देकर उसकी प्रक्रिया बताने निर्देषित किया। जिले के अधिकारी कर्मचारियों हेतु आवास की समस्या पर चर्चा कर स्वीकृत हुये नये आवास निर्माण की जानकारी देते हुये कहा कि निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है जो पूर्ण होते ही कर्मचारियों को आबंटित किया जायेगा। इसके उपरान्त सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुये तथा उसके निराकरण हेतु आष्वास्त किया। इसके पष्चात् रक्षित केन्द्र सूरजपुर के रिकार्ड, दस्तावेज, शस्त्रागार, स्टोर, परिवहन शाखा एवं एलार्म सिस्टम का मुआयना किया एवं सुधार के निर्देष दिये। लाईन के वार्षिक निरीक्षण हेतु बेहतर तैयारी करने पर रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे की तारीफ की। इस दौरान सीएसपी जी.एल.पाटले, स्टेनो पुष्पेन्द्र शर्मा, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, टीआई मानकराम कष्यप, अनूप एक्का, अवधेष मिश्रा, तरषीला टोप्पो, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, यातायात प्रभारी सूरजन राम रजवाड़े, एसआई जानप्रदीप लकड़ा, चैकी प्रभारी राजेष प्रताप सिंह, सरफराज फिरदौसी, एएसआई राजाराम राठिया, एमटीओ गंगाधर जोषी तथा थाना व रक्षित केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।