Chhattisgarh News: 36वीं राष्ट्रीय जुनियर नेटबाल के लिए सरगुजा की सुलेखा टोप्पो का चयन, मध्य प्रदेश के खरगोन में होगा खेल

Surguja News: सरगुजा जिला नेटबाल संघ की ओर से कु. सुलेखा टोप्पो का चयन 36वीं राष्ट्रीय जुनियर नेटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता खरगोन, मध्य प्रदेश में 25 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक खेला जायेगा। सुलेखा टोप्पो इससे पुर्व सब-जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी है। सुलेखा टोप्पो एक गरीब परिवार की बच्ची है, पिता जी पहले सब्जी बेचते थे और अब एक फोटो काॅपी दुकान पर काम करते हैं।

सरगुजा जिला के राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुलेखा टोप्पो बचपन से ही गांधी स्टेडियम, बास्केटबाल ग्राउंड पर अभ्यास करती हैं साथ ही नये खिलाड़ी तैयार करने में सहायक कोच का भी काम करती है। सुलेखा टोप्पो क राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर वेदांत तिवारी, शानु कश्यप. लप्पू कश्यप, दीपक सोनी, खुशबु गुप्ता, प्रियंका पैकरा, प्रिया जायसवाल एवं अन्य सदस्यों ने भी बधाई दी।