कांग्रेस विधायक की बेटी ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या …

अम्बिकापुर बलरामपुर जिले के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के बेटी की आज संदिग्ध परिस्थियो मे मौत हो गई है,, विधायक पुत्री का विवाह वर्ष 2012 मे हुआ था, जिसने कल कर्मा के त्यौहार के दौरान उपवास रखा था और कीटनाशक पीने के कारण उसकी मौत की संभावना जताई जा रही है, फिलहाल आत्महत्या की वजह अज्ञात है, लेकिन मामला विधायक पुत्री की आत्महत्या का है , लिहाजा पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है,,

IMG 20170903 WA0000

 

बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की 26 वर्षीय पुत्री सुनीता सिंह की शादी 2012 मे जिले के देवीगंज गांव के रहने वाले मनोज सिंह से हुई थी, विधायक के मुताबिक शादी के बाद से दोनो बढिया तरीके से रहे थे , जिनकी पहली कक्षा मे पढने वाली एक बेटी भी है। विधायक ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि कल कर्मा का त्यौहार था, और उनकी बेटी ससुराल मे अपने घर मे थी, जबकि उसका पति मनोज गांव मे ही अपने मां पिता जी के घर गया था, वहां से लौट के आने के बाद पति मनोज ने पत्नी सुनीता से कहा कि तुम त्यौहार मे पुराने घर नही गई , इसलिए मां  नाराज हो रही थी,, संभवत इसी वजह रात तकरीबन 2 बजे सुनीता ने घर मे रखा कीटनाशक फोरेट खा लिया , जिसके बाद उसके पति और पडोसियो ने पहले उसे इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां बिगडती हालत को देखते हुए डाक्टरो ने उसे अम्बिकापुर के लिए रिफर किया औऱ यहां पहुंचते पहुंचते ही सुनीता ने दम तोड दिया और अम्बिकापुर पहुंचने के बाद डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

इधर मौत होने के बाद विधायक पुत्री सुनीता का अम्बिकापुर जिला अस्पातल मे पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनो को सौंप दिया गया है, फिलहाल अपनी बेटी की मौत के बाद विधायक ने घटना मे किसी प्रकार का संदेह जाहिर नही किया है,, विधायक का सिर्फ इतना कहना है कि पति को डराने के लिए उसने उपवास मे थोडा से कीटनाशक पिया होगा,, लेकिन खाली पेट होने की वजह से उसकी मौत हो गई है,,,

IMG 20170902 WA0006 1