पीजी काॅलेज मैदान चढ़ा सरकारी आयोजनो की भेट : छात्रो में नाराजगी

छात्र संघ ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

अम्बिकापुर

पीजी काॅलेज मैदान में कई शासकीय आयोजनों के कारण मैदान की लगातार होे रही दुर्दशा को लेकर आज काॅलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सहित छात्रो ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मैदान में क्षति पहंुचाने वालों के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है। छात्र संघ ने कहा स्थानीय पीजी काॅलेज मे नागरिक प्रशासन की ओर से जो रावण दहन कार्यक्रम जो दशहरा के दिन कराया जाता है। उससे पूरें काॅलेज के मैदान को क्षति पहुंचाई जा रही है। नागरिक प्रशासन के कोई भी कार्यक्रम में पीजी काॅलेज को निशाना बनाया जाता है। बेतरकिब ढंग से काॅलेज के पूरे मैदान को खोदकर क्षति पहुंचाया जा रहा है। अभी फिलहाल में पीजी काॅलेज मेें काॅलेज स्तरीय खेलकुद जैसे क्रिकेट , फुटबाॅल , प्रतियोगिता कराया जाना है संभाग का सबसे बड़ा महाविद्यालय होने के बाद भी खेल का मैदान उपलब्ध नही है। काॅलेज की भूमि को नागरिक प्रशासन अपने कार्यक्रमों को कराने के लिए कुछ ना कुछ आये दिन करते रहता है।

दो दिवस बाद महाविद्यालय स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता होने वाली है। परन्तु अभी तक उचित मैदान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। महाविद्यालय की इतनी बड़ी भूमि होने के बाद भी एक भी खेल का मैदान उपलब्ध नहीं है। पूरे मैदान को नागरिक प्रशासन के द्वारा बेतरकीब ढंग से बांस गाड़कर अव्यवस्था एवं क्षति पहुंचाया गया है। क्रिकेट मैदान के बीच में बांस गाडा गया है। फिलहाल में भी ऐसी स्थिति बनी हुई है । मैं जिला प्रशासन से निवेदन करना चाहूंगा की फिलहाल में क्रिकेट मैदान में जो बांस गाडे गये है उसे तत्काल किनारे कराने का कष्ट करें एवं भविष्य में भी मैदान मे क्षति न पहुंचे इसके लिए कोई कठोर कदम उठाने का कष्ट करें ताकि संभाग का सबसे बड़ा पीजी काॅलेज में खेल का मैदान उपलब्ध हो सके ।ज्ञापन सौपते दौरान छात्र संघ अध्यक्ष सतीश कुमार बारी , उपाध्यक्ष सुफी परवीन , सहसचिव शेंखर गुप्ता , हिमांशु जायसवाल , अभिषेक गुप्ता सहित अन्य छात्र छात्राए उपस्थित थे।