छत्तीसगढ़ में 16 लाख की चावल घोटाला: ऐसे हुआ खुलासा, शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक समेत 3 पर करवाई

Ration scam in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए लगभग 16 करोड़ से अधिक की चावल घोटाला का अब खुलासा हुआ हैं। दरअसल, राशन घोटाले की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उषा श्रीवास सहित 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया हैं। शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने पर सोसायटी संचालकों में हड़कंप मच गया हैं।

दरअसल, जिले के सहसपुर लोहारा क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में 500 हितग्राहियों को राशन दिया जाता था। लेकिन, सेल्समैन मनहरण श्रीवास ने बीते दो माह से महज 200 लोगों को ही राशन दिया हैं। शेष 300 लोगों को राशन देने में आनाकानी कर रहा हैं। जबकि, सेल्समैन पहले से ही उनका फिंगर प्रिंट ले चुका हैं। उसके बाद भी उन्हें सरकार से मिलने वाला 35 किलो चावल नहीं दिया जा रहा हैं।

बता दें कि, हितग्राहियों की शिकायत पर खाद्य अधिकारी ने जांच टीम गठित की। और टीम ने पाया कि, तकरीबन 16 लाख रुपए के राशन की गड़बड़ी हुई हैं। इसके बाद राशन गबन के आरोप में खाद्य विभाग ने राशन दुकान संचालन समिति अध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उषा श्रीवास के साथ सेल्समैन मनहरण श्रीवास के खिलाफ सहसपुर लोहारा थाना में मामला दर्ज कराया। बहरहाल, 300 हितग्राहियों को अब उनके कोटे का चावल मिलता हैं या नहीं। ये भी देखने वाली बात हैं।

इन्हें भी पढ़िए –छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी नहीं होंगे निलंबित…अब डायरेक्ट नौकरी से निकाला जाएगा, GAD ने जारी के आदेश, पढ़िए आदेश

Litchi Cultivation: जशपुरिया लीची की प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों में बढ़ी मांग, खेती कर लाखों रुपए कमा रहे किसान…

CG-महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, प्राइवेट अस्पतालों में नहीं मिली राहत, सरकारी डॉक्टरों ने कर दिखाया कमाल…

How To Link Mobile Number In Aadhar Card: महज 50 रुपए खर्च करके करवा सकते हैं आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर लिंक, घर बैठे पता करें आपका नंबर लिंक हैं या नहीं, जानिए प्रोसेस –