कस्तूरबा आश्रम में छात्रा से अनाचार का विरोध

कस्तूरबा आश्रम में छात्रा से अनाचार का विरोध

अंबिकापुर

बस्तर के बीजापुर के जिले के कस्तूरबा आश्रम में कक्षा अटवी की छात्रा के पानी में नसे की गोली मिला कर पिलाने व् उसका अनाचार करने के विरोध में एन एस यूआई  प्रदेश सयोजक विष्णु सिह देव के नेतृव में शहर में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओ ने मौन रैली निकाली। घटना का विरोध करते हुए सभी ने उसकी कड़ी निंदा की। विष्णु सिह देव ने बताया की जिला प्रशासन ने जिस कोच को नियुक्त किया था पहले भी ट्रांजिट हॉस्टल में कुछ अधिकारियो ने इसी कोच को एक लड़की के कमरे में घुसने के कारण पिटाई की थी। झलियामारी कांड के बाद भी शासन प्रशासन गंभीर नहीं हुआ। कोट का आदेश था कि हर आश्रम में महिला टीचर होगी फिर भी कलेक्टर द्वारा ऐसे कोच को बुलाया जाना सवाल खड़े करता है की जो पहले भी अनाचार के मामले में शामिल था। एन एस यूआई  ने इस घटना की निंदा करते हुए बीजापुर कलेक्टर को बर्खास्त करने सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिह और मंत्री केदार कस्यप के इस्तीफे की मांग की है। कार्यकर्म में एन एस यूआई  प्रदेश सयोजक विष्णु सिह देव एशुभम जायसवालए जूही यादव एराखी शिवानी एअंजना यादव एरूही सिह एप्रसंसा यादवएदीपिका सोनी एस्वेक्षा सिहएलक्ष्मी भगत व् अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थी।