दिवंगत भाई के काम को पूरा करने का जिम्मा मिला बडे भाई को… सिलफिली मे सरपंच चुनाव संपन्न.…

सूरजपुर

जिले के सिलफिली ग्राम पंचायत उपचुनाव दिवंगत सरपंच संजय सिंह नेटी के भाई अजय सिंह ने 200 से अधिक मतों से जीत लिया है.. उन्होंने अपने एकमात्र प्रतुदंद्दी दशरथ सिंह को हराकर सरपंच की कुर्सी हासिल कर ली है.. गौरतलब है कि बीते दिसंबर मे यहां के सरपंच के आक्समिक निधन के बाद से यहां वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सरपंच का कामधाम चल रहा था…

सिलफिली सरपंच पद के लिए आज हुए मतदान मे
कुल 1306 वोट पड़े .. जिनमे 29 वोट निरस्त हो गए.. जिसमे अजय सिंह को 738
दशरथ सिंह को 539 वोट मिले है.. इसके साथ ही इस चुनाव को दिवगंत सरपंच संजय सिंह नेटी के बडे भाई अजय सिंह ने भारी मतों से जीत लिया है.. जानकारी के मुताबिक इस चुनाव मे 85.5 प्रतिशत कुल मत पडे .. जिसमे 85.5प्रतिशत
पुरुष 85.1 और 85.7महिला
प्रतिशत महिलाओं के मत शामिल है.. मतलब चुनाव मे पूरूषो से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया है..

संजय की छवि अजय की जीत का कारण

दिवगंत सरपंच संजय सिंह नेटी काफी युवा सरपंच थे.. और कुछ करने की ख्वाहिश के कारण उन्होंने काफी कम समय मे सिलफिली की बडी पहचान बना ली थी..दिवगंत संजय सिंह नेटी छत्तीसगढ़ के इकलौते ऐसे सरपंच प्रत्याशी थे जिन्होंने अपना घोषणा पत्र तैयार किया था और फिर जीत कर उस पर अमल भी किया.. इन्ही की बदौलत उनके दो ढाई साल के कार्यकाल मे ही उन्होंने गांव मे अत्याधुनिक मण्डी परिसर, कोल्ड स्टोरेज, सहकारी दूध डेयरी, हाई स्कूल बाउण्ड्रीवाल जैसे निर्माण शुरू हुए थे.. जो आज पूरे होने को हैं… इतना ही नही इसके पहले दिवगंत सरपंच संजय सिंह और गांव के युवा राजेश कुशवाहा की बदौलत सिलफिली डिजिटल गांव के रूप मे भी अपनी पहचान बना सका था…