8 अप्रैल को आयोजित होने वाले नेषनल लोक अदालत के संबंध में बैठक सम्पन्न

अम्बिकापुर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर के अध्यक्ष एन.के. चन्द्रवंषी के अध्यक्षता में आज उनके विश्राम कक्ष में 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों का समझौते के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कराये जाने के संबंध में इष्योंरेंस कम्पनी के अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुश्री अनिता कोषिमा, न्यायालय प्रबंधक गौरव मिश्रा, बीमा के अधिवक्ता प्रषांत त्रिपाठी, श्रीमती इन्दु हायरण, श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।
बैठक में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिवक्ताओं को 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले नेषनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों पर विषेष रूचि लेते हुये राजीनामा कराकर अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराये जाने का प्रयास करने कहा गया। 8 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेषनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ 22 मार्च को विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से तैयारियों का जायजा लिया गया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एन.के. चन्द्रवंषी एवं सचिव सुश्री अनिता कोषिमा उपस्थित थे।