पार्षदों व युवाओ ने की निगम काम्प्लेक्स की सफाई

अम्बिकापुर

स्वच्छ भारत मिशन के एक वर्ष पुरे होने पर विभिन्न संगठनों और शासकिये आयोजनों के बिच सफाई अभियान जगह-जगह चल रहा है। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा के नेतृत्व में अन्य र्पाषदों युवाओं ने नगर के महामाया चैक स्थित निगम कांप्लेक्स जहा गंदगी का अंबार है। उसकी एसी सफाई कर दी कि सबकुछ चकाचक दिखने लगा । युवाओं ने लोंगों द्वारा किये गये गंदगी को पहले ओैर पानी और व फिनाईल डालकर कपडे के सहारे घंटो सफाई की ।

रविवार को निगम काम्प्लेक्स में देखने को मिला । निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मजय मिश्रा के नेतृत्व मे पार्षद मनोज कंसारी , एल्डर मैन शैलू सोनी , मनोज गुप्ता , विकास पांडेय , चिंश्चल सिंह, संजीव वर्मा , उन्मेश तिवारी , महेश जायसवाल गुप्ता , विशेंष गुप्ता , वेदांत तिवारी , गोलू यादव , सानू कश्यप , बृजेश मिश्रा , सोनू सिंह सहित काफी संख्या में युवओं का दल वाईफर , पोछा व फिनाईन व पुराने कपडे लेकर पहुंचे । वर्षो से लोगो द्वारा काम्प्लेक्स की दिवारों , टाईल्स में पान पिक व गाय बैलों के द्वारा किये गये गंदगी को पानी डालकर पहले धोया । इसके बाद सभी लोगो ने जमकर साफ सफाई की । गंदगी इतनी थी युवओं को कपडे से नाक मूंह बंद करना पड़ गया । बावजूद इसके युवाओं ने वह कर दिखाया जिसकी काम्प्लेक्स की जरूरत थी । युवाओ घंटों की मेहनत के बाद निगम काम्प्लेक्स के दोनो मंजिलों मे साफ सफाई कर सूरत बदल दी । काम्प्लेक्स केे व्यवसायी भी नेता प्रतिपक्ष श्री मिश्रा , अन्य पार्षद व युवाओं के इस पहल की सराहनों कर रहे थे । युवाओं ने व्यवसायियों को निगम काम्प्लेक्स को इसी तरह स्वच्छ रखने का आग्रह भी किया है।