नेता प्रतिपक्ष ने तपस्या में लोगो से की मुलाकात

अम्बिकापुर

विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने आज अपने निवास तपस्या में आम लोगो से मुलाकात की …और लोगो की समस्याएं सुनी ,,, जिसके बादश श्री सिंहदेव ने उसके निवारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करते हुए,, विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर आमजनों की समस्याओं के निदान के लिये आवश्यक पहल करने के निर्देश दिये। वहीं कई गंभीर बिमारीयों से ग्रसित लोगों द्वारा ईलाज हेतु सहयोग मांगे जाने पर नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव जी के द्वारा रायपुर भीमराव अम्बेडकर हाॅस्पिटल के प्रबंधक को पत्र लिखकर गरीब परिवारों को निःशुल्क ईलाज करने तथा मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को संजीवनी कोष अथवा अन्य मद से पिडि़तों को ईलाज हेतु सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया है।
मेण्ड्राकला निवासी अमरदीप पिता अलेश्वर उम्र 9 माह के हृद्य में छेद होने की जानकारी मिलने पर उसके ईलाज हेतु सहयोग करने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को पत्र लिखकर बाल हृद्य योजना, संजीवनी कोष अथवा अन्य मद से सहयोग का आग्रह किया है। हर्रापारा, बैकुण्ठपुर कोरिया निवासी नवल साय व कमल प्रसाद की पैतृक संपत्ति को अज्ञात लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने अपने नाम चढ़वा लेने के मामले में नियमानुसार जांच कराने हेतु कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं बिलद्वार गुफा के ढहने से दब करने मरने वाले जगन्नाथपुर, प्रतापपुर निवासी सरिता, लीलावती व कलावती के परिजनों ने कहा कि 4 फरवरी 2014 उक्त घटना के बाद सरकार द्वारा मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने की घोषणा की गई थी, किन्तु अब तक नौकरी नहीं दी गई, इस आवेदन पर नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्यवाही करने तथा नौकरी देने की मांग की है। साथ ही कंपनी बाजार व्यापारी संघ के नवनिर्वाचित प्रतिनिधी तथा सदस्यों द्वारा नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव जी मुलाकात कर उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस दौरान सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, व कोरिया जिले से कई समस्याओं के निराकरण के मांग हेतु लोगों ने नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंह देव से मुलाकात कर समस्याओं के निदान हेतु मांग की।