निगम सभापति एसएलआरएम सेंटर पहुंच आगजनी से हुये क्षति की लिया जायजा

अम्बिकापुर

नगर के मदर टेरेसा वार्ड में स्थापित एस.एल.आर.एम. सेंटर में बीते रात्रि में अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा आग लिये दिये जाने से नगर निगम को लाखों की क्षति हुई है, वहीं एसएलआरएम सेंटर में जमा काफी मात्रा में विक्रय योग्य कचड़े जल जाने से कार्य कर रही एस.एल.आर.एम. में समूह की महिलाएं काफी निराश है। ऐसे समय में निगम के सभापति शफी अहमद ने एसएलआरएम सेंटर पहुंच कर आगजनी से हुए क्षति का जायजा लिया तथा समूह की महिलाओं से बात कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बाधाओं से हम डरने वाले नहीं है। बड़े कार्य जब होते हैं तो बाधाएं आती रहती है।
सभापति  अहमद ने कहा कि लाखों के नुकसान से थोड़ी सी निराशा जरूर हुई है, क्योंकि यह प्रोजेक्ट को देशभर में काफी सराहा गया है। इस प्रोजेक्ट को साकार करने के लिये जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला व निगम का पूरा प्रशासन लगा हुआ है। ऐसे वक्त में कुछ असमाजिक तत्व इस तरह का हरकत कर हमारे मनोबल को कम करना चाहते हैं, किन्तु हम ऐसी चीजों से डरने वाले नहीं है, बल्कि ऐसी घटनाओं से हम और भी तैयारी के साथ और पूरे जोश के साथ आगे बढ़ेगे। सभापति शफी अहमद ने कहा कि आगामी दिनों में एसएलआरएम सेंटरों की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किये जायेंगे, वहीं पुलिस से भी आग्रह किया गया है, इस घटना की सूक्ष्मता से जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेे।