नशीली दवाइयों के साथ युवक गिरफ्तार….

बिश्रामपुर (पारसनाथ सिंह) बिश्रामपुर क्षेत्र में हो रहे लगातार अवैध तरीके से नशीली दवाइयों की सप्लाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में बिश्रामपुर पुलिस द्वारा लगातार नशीली दवाइयों के विक्रेता एवम् नशेड़ियों पर कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेजा है। और इसी कड़ी में आज फिर एक युवक नशीली दवाइयों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर०पी०साय एवम् नगर पुलिस अधीक्षक डी०के०सिंह के मार्गदर्शन एवम् निर्देशन पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान तहत् आज बिश्रामपुर पुलिस को रामनगर में नशीली दवाओं के बिक्री करने की मुखबिर द्वारा सुचना मिली। और मौके पर पुलिस बल रवाना हुई और रामनगर अटल चौक के पास धर्मजीत प्रजापति आत्मज रामचंद्र प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी रामनगर, अड़रापारा के कब्ज़े से नशीली दवाइयाँ जब्त की जो क्रमशः – एविल इंजेक्शन – 40 नग, रेक्सोजेसिक इंजेक्शन – 37 नग, डायजेप इंजेक्शन – 20 नग, रिलैक्स कफ सिरप – 30 नग एवम् दवाईयो की कूल कीमत 4473 रुपये बताई जा रही है। तथा आरोपी के खिलाफ धारा 21(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सहायक उप निरीक्षक विमलेश सिंह, देवनाथ चौधरी, मनोज सिंह, उमेश सिंह,  प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, शिव सारथी, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, ताराचंद यादव, इमरान, शिव कुमार राजवाड़े सक्रिय रहे…