दो दिनों चली इन्कमटेक्स की कार्रवाई.. अब तक नहीं हुआ कार्यवाही का खुलासा..!

आयकर टीम ने सुल्तानिया के निवास व राइस मिल पर मारा था छापा

जांजगीर चांपा_संजय यादव  जिले के नामी राईस मिलर्स एवं भाजपा कार्यसमिति के प्रदेश सदस्य लीलाधर सुल्तानीया के बनारी स्थित राइस मिल एवं निवास में दो दिनो आयकर की अधिकारी डेरा जमाये हुए थे। आयकर के अधिकारी दो दिनों की कार्रवाई के बाद अभी तक ये खुलाशा नही कर पाइ की जांच क्या बात सामने आई हैं। वहीं इस कार्रवाई से आयकर अधिकारी ने मिडिया को जानकारी देने में इंकार करते हुऐ अभी तक जांच की बात को सर्वजानिक नही किया हैं. आयकर के अधिकारी 10 सदस्य की टीम राइस मिल एवं निवास में लगातार इनकम टैक्स की फाइल की छानबीन कर रही थी। राइस मिल में पावर प्लाट के अलावा कोल्ड स्टोरेज का भी काम होता हैं . शहर मे टाॅप रईसो मे  सुल्तानिया को गिना जाता हैं। जहां करोड़ो की सम्पत्ति बनाये बैठे इस नेता के पास कितनी बैनामी संम्पत्ति मिली है. या फिर कार्यवाही में सब कुछ सामान्य पाया गया है. इस बात का खुलासा नही किया गया है.. वही शहर मे भी चर्चा जोरो से है कि इतनी असामी वाले नेता के यहां इनकम टैक्स के अधिकारी आखिर जानकारी सार्वजनक क्यो नही कर रहे है।