जय गुरुदेव..बाबा उमाकांत महाराज ने सरकार को शराब ना बेचने की दी सलाह..!

रायपुर जय गुरुदेव के आठ प्रान्तों का चालीस दिवसीय संकटमोचन रूहानी काफिले का समापन आज  शुक्रवार को शाम 4  बजे रायपुर के कृषि मेला मैदान कृषि विश्व विद्द्यालय के सामने ग्राम जोरा रायपुर में हुआ, इस दौरान निर्व्यसनी प्रकृति और देंह की रक्षा का उपदेश देने वाले जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत महाराज ने कहा की सरकार को मांस मदिरा नहीं बेचना चाहिए. और कहा की गो वंश की रक्षा और पूजन को आवश्यक बताया..

उन्होंने कहा की दूसरों को दुःख देकर सुख प्राप्त नहीं किया जा सकता है.. इसलिए मांस मदिरा सेवन नहीं करना चाहिए. चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की “राजनीतिज्ञों को धर्म पर राजनीती नहीं करनी चाहिए बल्की राजनीति में धर्म लाना चाहिए”

बहरहाल मांस मदिरा के सख्त विरोधी जयगुरुदेव ने छत्तीसगढ़ के लोगो और सरकार को भी शराब और मांस का सेवन ना करने की सलाह दी है. लेकिन क्या लोग इनके बताये मार्ग पर चलेंगे..?