जिस परीक्षा का नाम ही ओपन है..उसी परीक्षा में पकड़े गए पांच नकलची…

जशपुर.. प्रदेश में अब ओपन परीक्षा शुरू हो गई है..वह ओपन परीक्षा जिसमे ऐसे परीक्षार्थी शामिल होते है..जो किसी कारण वश नियमित पढ़ाई नही कर पाते है..मगर यह परीक्षा नाम के अनुरूप ही सुर्खियों में बनी रहती है..वही आज ओपन परीक्षा पद्धति से 12 वी क्लास की परीक्षा देने गए परीक्षार्थियों में 5 नकल मारते पकड़े गए है..

दरअसल प्रदेश में ओपन की परीक्षा शुरू हो चुकी है..ऐसे में क्लेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने उड़न दस्ता टीमो के माध्यम से इस परीक्षा पर नजर रखी जाने कवायद की है..और आज 12 वी क्लास के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी..जिस पर जिलामुख्यालय में स्थित परीक्षा केंद्र नवीन आदर्श विद्यालय में जशपुर एसडीएम की टीम ने औचक निरीक्षण किया ..इस दौरान टीम को परीक्षा केंद्र में 5 नकलची मिल गए..जिन पर टीम ने कार्यवाही की है..

इसके साथ ही टीम के मुखिया एसडीएम विजेंद्र पाटले ने परीक्षा केंद्र प्रभारी रेशम लाल कोशले को परीक्षा केंद्र की व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए है..