जय माँ शीतला महिला स्वयं सहायता समुह द्वारा मसाला उद्योग स्थापित

  • महिला सशक्तिकरण के तहत महिलायें हो रही आत्म निर्भर

अम्बिकापुर/उदयपुर

महिला सशिक्तकरण के तहत के घर परिवार और चुल्हे चैके तक सीमित रहने वाली महिलायें धीरे धीरे आर्थिक रूप से समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर होती जा रही हैं। जय माँ शीतला स्वयं सहायता समूह उदयपुर द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से मसाला उद्योग स्थापित किया गया है। समूह को मसाला कुटाई एवं पिसाई के लिये तीन-तीन एच.पी. के दो मशीनें और पैकिंग मशीन एवं अन्य उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। समूह की महिलाओं को उपकरणों के संचालन की विधिवत ट्रेनिंग दी गई है। समूह को प्रदान किये गये उपकरणों की कीमत करीब एक लाख रूपये है, कच्चे मटेरियल की व्यवस्था समूह द्वारा छ.ग.महिला कोष से प्राप्त रकम एवं समूह के बचत के पैसे से की गई है। उत्पादित मसालों को समूह द्वारा ब्लाॅक के आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन हेतु एवं छात्रावासों में सप्लाई किया जायेगा, इसके अतिरिक्त बाजारों में भी इसका विक्रय किया जायेगा। मसाला उद्योग का शुभारंभ फीता काटकर और मषीन से एक किलो मसाला पीसकर जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह एवं उपाध्यक्ष राजीव सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर अंकित बारी, बैजनाथ, मोहर साय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नानसाय मिंज, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती हेलेन कुजूर,जे.ई. प्रमोद सेठ, पर्यवेक्षक श्रीमती बेर्था तिर्की, एम.लकड़ा, समूह की महिलायें प्रेमशीला, सुमरित, मंशा, ननकी, सुनीता, हलसारी सहित ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह की अंजू गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे।