9वीं 10वीं के छात्रों हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी निर्धारित

अम्बिकापुर

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी श्री एम.आर. यादव ने सरगुजा जिले के सभी शासकीय एवं अषासकीय हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों के कक्षा 9 वीं 10वीं के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2015 एवं जिले से राज्य को भुगतान हेतु स्वीकृतियां भेजने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2015 निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले यह तिथि 30 नवम्बर 2014 निर्धारित थी। ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने की तिथि 20 दिसम्बर एवं सेंक्षन आर्डर लॉक करने की तिथि 10 जनवरी 2015 निर्धारित की गई थी। आवेदन की कमी के कारण तिथि में वृद्धि कर दी गई है।
नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति श्री यादव ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्यो से कहा है कि निर्धारित समयावधि में उपरोक्त कार्य संपादित करें, ताकि कोई भी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाएं। पात्रता रखने वाले विद्यार्थी को ऑनलाईन छात्रवृत्ति प्राप्त न होने पर संस्था प्रमुख से छात्रवृत्ति की राषि वसूल कर संबंधित छात्रों को भुगतान कर दिया जाएगा।