जयंती के बहाने दलित वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे जोगी और भूपेश

  • पामगढ़ विधानसभा में जोगी व भुपेश का आज कार्यक्रम
  • पामगढ़ विधानसभा में आज दिग्गज नेताओं का जमावडा
जांजगीर चाम्पा  (संजय यादव) 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती के बहाने आज पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में  छत्तीसगढ़ के दो बड़े दिग्गज नेता का आज आगमन हो रहा है। काँग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और जोगी काग्रेस के सुप्रिमो अजित जोगी एक साथ बाबा साहब की जयंती में पामगढ़ विधानसभा पहुच रहे है। वही इन नेताओं की नजर एस सी वोटरों पर ज्यादा है। यही रणनिति के तहत ये अनुसूचित जाति के वोटरों को कार्यक्रम के बहाने साधने की कोशिश रहेगी। ऐसे देखा जाय तो पामगढ़ विधानसभा अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र होने के जलते सबसे ज्यादा  करीब दो लाख वोटरों की संख्या है। इस तरह आगामी चुनाव में सभी पार्टी के नजर इन वोटरों पर है। वर्तमान में अभी यहाँ भाजपा के विधायक अम्बेश जांगड़े है। जो पहली बार इस सीट से विजय प्राप्त हुआ है। वही आने वाले समय मे इस मे सबसे ज्यादा जोगी काग्रेस के नजर है लोगो के बीच चर्चा यह भी है कि जोगी की बहू ऋचा जोगी यहाँ से चुनाव लड़ सकती है। इस लिए यहाँ जोगी कांग्रेस सबसे ज्यादा पामगढ़  विधानसभा में मेहनत कर रही है। आगामी आने समय मे यहॉ की विधानसभा चुनाव बड़ी दिलचस्प रहेगी ,क्योंकि अब बसपा में दिग्गज नेता दाऊ राम रत्नागर की वापसी हो गई है। वही कांग्रेस पार्टी भी पामगढ़ क्षेत्र में अपने वोट बैंक को बढ़ाने की कोशिश में लगी है।  बाबा साहब की जयंती के बहाने सभी पार्टी के नेताओ का एक साथ इन क्षेत्रो में कार्यक्रम करने का मकसद भी यही है। अजा के रिजर्व सीट होने के कारण यह क्षेत्र बसपा का गढ़ भी माना जाता है  क्योंकि दूज राम बौद्ध यहाँ से बसपा से विधायक रह चुके वही दाऊ राम रत्नागर पिछले 3 बार बसपा से विधायक रहे है। इस लिए यहाँ बसपा की भी बड़ी वोट बैंक है । आने वाले समय अब देखना होगा कि यहॉ के वोटर किस पार्टी के ऊपर ज्यादा विश्वास करती है।