Kanan Pendari Zoo Bilaspur: युवक ने कूदा शेर के पिंजरे में, हड़कंप मच गया, इसके बाद क्या..? देखिए VIDEO

Kanan Pendari Zoo Bilaspur: कानन पेंडारी जू बिलासपुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब यहां एक युवक शेर के पिंजरे (बाड़े) में कूद गया। युवक को पिंजरे में कूदते हुए देखकर, वहां पर मौजूद पर्यटक घबरा गए, और डर से चिल्लाने लगे। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही जू कीपर और डिप्टी रेंजर ने तत्परता दिखाते हुए युवक की जान बचा ली।

बता दें कि, ड्यूटी में लगे जू-कीपर शेर की पिंजरे में युवक के कूदने की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी। इतना ही, नहीं जू-कीपर सूझबूझ दिखाते हुए केज के पास पहुंचकर खुले में घूम रहे शेर को अंदर लाया। उसके बाद युवक को पिंजरे से बाहर निकाला गया। यदि गलती से भी शेर के नज़र उस युवक पर पड़ जाता तो बड़ी घटना घट सकता था।

बताया जाता हैं कि, पिंजरे में कूदने वाला युवक कुंतल भिमटे सिविल लाइन थाना इलाके के मगरपारा का रहने वाला हैं। जो कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से बीमार हैं। बहरहाल, वन विभाग की तत्परता से युवक की जान बच गई। साथ ही, युवक की इस हरकत के बाद विभाग ने 10 हजार का जुर्माना लगाकर उसे परिजनों को सौंप दिया।

देखिए वीडियो जो वायरल हो रहा हैं –