वीडियो : मुख्यमंत्री ने किया विमानतल पर प्रधानमंत्री का स्वागत.. पीएम जांगला ,बीजापुर के लिए रवाना

जगदलपुर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज सवेरे नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पुष्प भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री कुछ देर विमानतल पर रूकने के बाद मुख्यमंत्री के साथ हेलीकॉप्टर में बस्तर संभाग के ग्राम जांगला (जिला-बीजापुर) के लिए रवाना हो गए, जहां पहुंचकर उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) सहित अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया।

वीडियो.. पीएम का कैसे हुआ स्वागत

जगदलपुर विमानतल पर राज्य शासन के उच्च शिक्षा और राजस्व मंत्री तथा बस्तर जिले के प्रभारी श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राज्यसभा सांसद श्री रामविचार नेताम, जगदलपुर विधायक श्री संतोष बाफना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जबिता मंडावी, नगर निगम जगदलपुर के महापौर श्री जतिन जायसवाल, वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमलचंद भंजदेव, नागरिक आपूर्ति निगम की अध्यक्ष सुश्री लता  उसेंडी, नगर निगम के सभापति श्री शेष नारायण तिवारी, प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन.उपाध्याय, बस्तर संभाग के कमिश्नर श्री दिलीप वासनीकर,कलेक्टर श्री धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचे प्रधानमंत्री यहां कुछ देर रूक कर हेलीकाप्टर से बीजापुर जिले के जांगला के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री इस अवसर पर बीजापुर के जांगला में आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय शुभारंभ करेंगे तथा केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे ।