सिलफली क्षेत्र मे पांव पसारते भू-माफियो की शिकायत गृहमंत्री तक पंहुची

छात्रो ने की गृह मंत्री से मुलाक़ात

सिलफिली क्षेत्र में सक्रीय भू-माफियाओं से होने वाली समस्या से कराया अवगत

सूरजपुर

प्रदेश के गृह मंत्री राम सेवक पैकरा से आज सिलफिली व आसपास के ग्रामीणों ने छात्र नेता शुभम अग्रवाल के अगुवाई में मुलाक़ात कर क्षेत्र में सक्रिय भू-माफियाओं की शिकायत की । इस दौरान ग्रामीणों ने एबीव्हीपी छात्र नेता शुभम अग्रवाल के साथ मंत्री रामसेवक पैकरा से मुलाकत की,  और अपनी मस्याओ से अवगत कराया।  इधर मंत्री से मुलाकात के दौरान ग्रामीणो ने उन्हे इस बात से अवगत कराया कि पट्टाधारी ग्रामीणों की जमीन को कुछ लोगों द्वारा हड़प कर लिया गया है इसकी जानकारी जिला प्रसासन को है जिसके बावजूद पीड़ित पक्ष को आए दिन पेसी के नाम पर बुलाया तो जाता है लेकिन कोई निर्णय नही लिया जाता। समस्याओ को सुनकर गृह मंत्री  ने तत्काल सम्बंधित अधिकारीयों को जाँच के निर्देश दिए । गौरतलब है कि सिलफिली आसपास के क्षेत्र में भू-माफिया जमीन खरीद बिक्री के खेल में गरीब ग्रामीणों को फंसा रहे है जिससे भोले भाले ग्रामीणो को कोर्ट कचहरी का के चक्कर काटना पड़ रहा है । मंत्री से मुलाकात कर ग्रामीण क्षेत्र की समस्या बताने वालो में शुभम अग्रवाल , दीपांकर राजवाड़े ,छोटू राम, प्रेमसाय सिंह, आदि उपस्तिथ थे  ।