चाइल्ड केयर सेंटर की शिक्षिकाओं के लिए आयोजित हुई क्षमता विकास कार्यशाला

वेदांत फाउंडेशन के सहयोग से बालको ने अपने प्रचालन क्षेत्रों में चाइल्ड केयर सेंटर संचालित किए हैं जहां कामकाजी अभिभावकों के बच्चों को शिक्षा दी जाती है। बच्चे प्राथमिक कक्षा में प्रवेश से पूर्व की औपचारिक शिक्षा चाइल्ड केयर सेंटर के जरिए प्राप्त कर लेते हैं। केंद्र में बच्चों को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाता है और समय-समय स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। चाइल्ड केयर सेंटर की शिक्षिकाओं के प्रशिक्षण के लिए बालको लर्निंग सेंटर में एक कार्यशाला आयोजित की गई। कमलिनी एम.जी.एम. नर्सरी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सुनीति सिंह और श्रीमती अंजलि सोनी ने चाइल्ड केयर सेंटर की शिक्षिकाओं को छोटे बच्चों की देखभाल व उन्हें प्रोत्साहित करने और विभिन्न पाठ्य सहगामी गतिविधियों के आयोजन संबंधी जानकारी दी। मैनपाट के एक और कोरबा के सात चाइल्ड केयर सेंटर की शिक्षिकाओं ने कार्यशाला में भागीदारी की।