खदान पर संग्राम..आज 5 वी बार दर्ज किए जा रहे ग्रामीणों के बयान..

दन्तेवाड़ा..दक्षिण बस्तर जिले में एनएमडीसी की खदान अडानी को आबंटित करने के मामले आज 5 वी बार फिर से जिला प्रशासन की टीम फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव के मामले में आज ग्रामीणों का बयान दर्ज करने किरन्दुल पहुँची हुई है..और ग्रामीणों को बुलाया गया है..जहां ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जाएंगे..

बता दे कि एनएमडीसी की ग्राम हिरोली में स्थित 13 नम्बर खदान को अडानी को आबंटित किये जाने के मामले ने सूबे की सियासत को गर्म कर दिया था..और ग्रामीणों के समर्थन में आदिवासी समुदाय ने विरोध प्रदर्शन भी किया था..इसी दौरान फर्जी ग्रामसभा का प्रस्ताव बनाकर अडानी को खदान आबंटित करने का मामला सामने आया था..जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फर्जी ग्रामसभा प्रस्ताव की जांच का ऐलान किया था..तब कही जाकर खदान पर संग्राम समाप्त हुआ था..और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई थी..मगर सुरक्षागत कारणों से टीम हिरोली गांव पहले नही पहुँच पाई थी..तब ग्रामीणों को किरन्दुल में आकर बयान दर्ज कराने के लिए किसी तरह से प्रशासन ने मनाया था..तब आज पांचवी बार किरन्दुल के अम्बेडकर भवन में ग्रामीणों का बयान दर्ज करने टीम पहुँची हुई है..और ग्रामीणों का बयान दर्ज किया जा रहा है..