कोरबा के आठ थाने CCTNS एस से जुड़े : आई जी पवन देव ने किया शुभारंभ

KORBA CCTNS SYSTEM
KORBA CCTNS SYSTEM
कोरबाunnamed (11)
कोरबा में पुलिस की महत्वकंक्षी परियोजना सी सी टी एन एस का शुभारंभ बिलासपुर रेंज आई जी पवन देव ने कोतवाली थाना किया..पहले चरण में अजाक थाना सहित कुल 8 थानो को ऑॅनलाइन किया गया..इसमें कोतवाली,बालको,उरगा,दर्री,पसान,करतला और कुसमुंडा थाना शामिल है । अब कोरबा वासी घर बैठे ही ऑॅनलाइन एफ आई आर दर्ज कर सकेगे । पहला सी सी टी एन एस के माध्यम से एफ आई आर दर्रीunnamed (10) थाना में दर्ज किया गया । गुमशुदगीके सभी मामले की भी जानकारी दी जाऐगी । पुलिस रोजनामचा को अगले चरण मे जोडा जाएगा ।
सी सी टी एन एस सूचना के आदान-प्रदान में काफी सुविधा होगी । पुलिस मुख्यालय मे बैंठे अधिकारी केस की निगरानी कर सकेंगे । क्राईम एंड क्रीमनल  ट्रेकिंग नेटवर्क को जिले मे चालू करने के लिये लंबे समय से  प्रयास किया जा रहा था । इस मौके पर एस पी अमरेश मिश्रा ,ए एस पी डॉ लाल उमेद सिंह ,कोतवाली टी आई यदुमणि सिदार मौजूद थे।