Breaking News: रामनगर पहुंचे सीएम बघेल ने दी 6 करोड़ 88 लाख रुपए से अधिक की सौगात… 6 विकास कार्यों का लोकार्पण!

सूरजपुर। जिले के ग्राम रामनगर पहुँचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने साढ़े छह करोड़ रूपए से अधिक के 6 विकास कार्यो का लोकार्पण किया।

(१) दो करोड़ 19 लाख 52 हज़ार रुपये लागत से सूरजपुर-भैयाथान रोड पर पीढ़ा से खड़गवां बरपारा चौक, लगभग साढ़े सात किलोमीटर सड़क का लोकार्पण।

(२) दो करोड़ 87 लाख 65 हज़ार रुपये से साढ़े नौ किलोमीटर लंबी बसदेई से शारदापारा तक सड़क का लोकार्पण।

(३) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में 40 लाख रुपये की लागत से बने हमर लैब का लोकार्पण।

(४) बसदेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नौ लाख रुपये से बने नए 40 बिस्तर वार्ड का लोकार्पण।

(५) 32 लाख रुपये की लागत से विश्रामपुर अस्पताल में बने 70 बिस्तर के नए वार्ड का लोकार्पण।

(६) विश्रामपुर अस्पताल में 69 लाख 38 हज़ार रुपये की लागत से बने 10 बिस्तर आईसोलेसन वार्ड का लोकार्पण।

(७) सूरजपुर जिला अस्पताल में 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले जी टाइप स्टाफ क्र्वाटर के लिए शिलान्यास।

(८) G टाइप स्टाफ क्वाटर बनाने भूमिपूजन किया।