कलेक्टर जनदर्शन मे उमडी लोगो की भीड……….

अम्बिकापुर 14 जुलाई 2014
  • जनदर्शन में 75 आवेदन प्राप्त
  • कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण
 प्रति सप्ताह सोमवार को आयोजित होने वाले जिला जनदर्शन कार्यक्रम में आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों से 75 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने आवेदकों की समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए समस्याओं का त्वरित निराकरण किया। साथ ही प्राप्त अन्य विभागीय षिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्षन में कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने दूर-दराज क्षेत्र से आए बुजुर्ग, विकलांग और महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए उनका तत्काल निराकरण किया। जनदर्षन में आज विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम डांगगुड़ा के विजय भूषण दास को अजीविका का साधन मिला। उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि वे और उनके समूह के सदस्य हैण्डलूम के माध्यम से चादर, टाॅवेल व अन्य खादी के वस्त्र बुनते है परंतु बाजार की पर्याप्त उपलब्धता नहीं मिलने के कारण उन्हें और अन्य बुनकरों को जीवनयापन में परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने उन्हें अजीविका का भरोसा दिलाते हुए उन्हें काम देने की पहल की।
ग्राम लब्जी के कुमारी उतरा यादव अब काॅलेज की पढ़ाई कर सकेंगी। गरीबी में जीवन यापन करने वाले उनके पिता ने कलेक्टर से अपनी बेटी की महाविद्यालयीन षिक्षा के लिए आग्रह किया। उन्होंने बताया कि फीस की राषि अधिक होने के कारण पढ़ाने में दिक्कत हो रही है। कलेक्टर ने उन्हें तत्काल शासकीय महाविद्यालय का फाॅर्म लेने निर्देषित किया और निर्धारित प्रवेष शुल्क कलेक्टर ने स्वयं वहन किया। कलेक्टर द्वारा उनके आगामी अध्ययन के लिए बैंक में खाता खोलने निर्देषित किया और 5 हजार रू. की राषि कलेक्टर की ओर से  उनके खाते में जमा किया गया ताकि आगामी पढ़ाई बिना व्यवधान के पूर्ण हो सके।
विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम जमगवा के बुधू राम ने बताया कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के तहत मिट्टी काम का भुगतान नहीं हुआ है। कलेक्टर ने तत्काल जिला अधिकारियों को भेजकर मजदूरी भुगतान नहीं होने संबंधी कारणों की जांच के लिए निर्देष दिए। अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम कुमू दरिमा की बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे की किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनका पुुत्र लगभग पिछले दो वर्ष से उनके संपर्क में नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका पुत्र काम करने के लिए  बिहार गया था परंतु उसके पष्चात उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए विषेष जांच दल गठन कर मामले की जांच कराने के निर्देष दिए।
ग्राम विषुनपुर, पण्डोपारा के ग्रामीणों ने हाईटेंषन तार बार-बार टूटने की षिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक गांव में विद्युत पोल नहीं लगाया गया है। जिससे विद्युत प्रवाह में बाधा आती है तथा तार बार-बार टूटता है। जिससे ग्रामीणों के उपर हमेषा खतरा बना रहता है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को तत्काल मौके पर जाकर समस्या निराकरण के निर्देष दिए।
जनदर्शन में आज स्थानांतरण, अवैध निर्माण, मजदूरी भुगतान, सीमांकन, वनाधिकार पट्टा में सुधार, मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा राषन कार्ड सत्यापन से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देष संबंधित विभाग के जिला अधिकारी को दिए है।