कपड़ा दुकान के चोर CCTV में कैद… पुलिस कर रही जाँच…

राजपुर (पूरन देवांगन) नगर के बस स्टैंड संचालित घनश्याम गारमेंट में साप्ताहिक बाजार के दिन भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर कपड़ा चुराने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है।दुकान में लगे तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसी फुटेज से मामले की जानकारी लगने पर दुकान के संचालक ने मामले की शिकायत थाने में की है।
रविवार को नगर में साप्ताहिक बाजार रहने के कारण सभी दुकानों अक्सर भीड़ भाड़ रहती है,चोरो ने इसी का फायदा उठाकर नगर के बस स्टैंड में संचालित घनश्याम गारमेंट से महंगे साड़ियां, सूट,फ्रॉक, नाइटी, टॉप, पेटीकोट,एवं समीज सहित लगभग दस हजार से अधिक के कपड़ो पर हाथ साफ कर दिया।

रविवार साप्ताहिक बाजार के दिन शाम करीब चार बजे चार महिलाएं दो छोटे बच्चों को लेकर कपड़ा खरीदने पहुचे थे।दुकान में ढेर सारा कपड़ा देखने के बाद एक पेटीकोट खरीद कर वहाँ से चलते बने।सोमवार को जब दुकान में काम करने वाले ने कपड़े समेटने के दौरान कपड़ा कम लगने पर उसने दुकान संचालक अभिषेक कुमार अग्रवाल को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद संचालक द्वारा दुकान पर लगे सीसी फुटेज को देखा जिसमे उक्त महिलाओं द्वारा दुकान से को एक झोले में भर कर ले जाते देखा गया।संचालक के अनुसार महिलाएं लगभग 10700 रु के कपड़े चोरी कर ले जाने की बात बताई है।मंगलवार को दुकान संचालक के पिता धनसी राम अग्रवाल के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379,34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियो की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Attachments area