एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की कालोनियों का होगा कायाकल्प

सूरजपुर 

भटगांव से चंचल सिंह 

एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के कर्मचारी आवास भटगांव व जरही कॉलोनी के माइनस क्वार्टर सहित अन्य आवासों की स्थिति को पहले से बेहतर बनाने उनका जीर्णोद्धार करने व सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी की महत्वकांक्षी योजना डिसेंट हाउसिंग स्कीम के तहत भटगांव में लगभग 40 करोड़ का कार्य किया जाएगा। जिससे खराब स्थिति के आवास सुरक्षित हो जाएंगे इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए योजना बनाकर बिलासपुर मुख्यालय को भेजा गया है, जिसमें  एक्सटर्नल सैनिटेशन के कार्य हेतु लगभग 12 करोड की स्वीकृति मिल गई है। जिसकी निविदा का कार्य कर के ठेकेदारों के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। उक्त बातें महाप्रबंधक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उप महाप्रबंधक अशोक कुमार व क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पीके जैन ने कही उन्होंने आगे बताया कि  एसईसीएल प्रबंधन अपने कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने जी के लिए हमेशा तत्पर रहती है श्रमिक आवास पुराने हो गए हैं इसलिए उनके एक मुस्त मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है 10 करोड़ का कार्य किया जा रहा है, आवासों के बाहरी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिनमें नाली का निर्माण सेप्टिक टैंक का निर्माण आंगन व पीछे कोटा स्टोन लगाने का कार्य किया जा रहा है, वही आवास के अंदर के सुंदरीकरण व सुरक्षा हेतु दीवार और छत का प्लास्टर रिपेयर किचन व बाथरूम में टाइल्स लगाने सहित अन्य कार्यों हेतु 25 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द ही उसका भी टेंडर करके कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिन जिन आवासों में ज्यादा समस्या है उसका चिन्हांकन करके उन क्वार्टरों को प्रमुखता से कार्य कराया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि डिसेंट हाउसिंग स्कीम के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया जा रहा है प्रबंधन इसका खंडन करती है और यह बताना चाहती है कि शक्ति नगर के एम 773 क्वार्टर में डी सेंट हाउसिंग स्कीम के तहत कार्य नहीं हुआ है वह आवास पुराना है छत का प्लास्टर गिरा था किसी को चोट नहीं आई प्रबंधन ने जांच किया है वह प्रमुखता से उस आवास की मरम्मत की जाएगी जिससे आगे कोई दुर्घटना ना हो सके सिविल विभाग में सुपरवाइजरों की कमी होने की बात को स्वीकारते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी मुख्यालय से सिविल सुपरवाइजर देने की मांग की गई है, इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एम.एस. अग्रवाल व कार्मिक प्रबंधक संजय दास भी उपस्थित थे।