मुख्यालय ने नहीं रहते जनपद के सीईओ सहित सभी कर्मचारी

अम्बिकापुर

बतौली से निलय

बतौली जनपद कार्यालय में पदस्त ज्यादातर कर्मचारी मुख्यालय में निवास नहीं कर रहे है, मुख्यालय में निवास नहीं करने की वजह से आए दिन देर से पहुंचते हैं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित कई अन्य स्टाफ अंबिकापुर व कई अन्य जगह से आना जाना करते हैं जिस कारण आए दिन देर से कार्यालय में पहुंचते हैं, तब तक अधिकारियों के इंतजार में लोग जनपद कार्यालय के सामने घूमते नजर आते हैं, कई बार अधिकारियों के कहने के बावजूद बतौली जनपद कार्यालय में पदस्थ स्टाफ के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें किसी भी आदेश की पर्वाह नहीं, देर से पहुंचने पर आए दिन यही बहाना बनाया जाता है कि जिला कार्यालय में कार्य होने की वजह से कार्यालय पहुंचने में देर हो गई इससे पूर्व में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी बतौली में ही निवास करते थे जिस वजह से अन्य कर्मचारियों को भी मुख्यालय में ही निवास करना पड़ता था लेकिन वर्तमान में पदस्थ जनपद कार्यालय बतौली के सीओ मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं, इस वजह से कार्यालय में पदस्थ अन्य कर्मचारी भी मुख्यालय में निवास ना करते हुए अंबिकापुर से कार्यालय आना जाना करते हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की पर अब तक स्थिति जस की तस है कुछ कर्मचारी तो दिखावे के तौर पर मुख्यालय पर किराए का घर भी ले रखे हैं लेकिन मुख्यालय पर रहते नहीं वह भी अंबिकापुर से ही आना-जाना किया करते हैं।

बाद में आपसे बात करता हूँ- वेद प्रकाश गुप्ता

इस सम्बन्ध में बतौली जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी वेद प्रकाश गुप्ता से जब हमने बात करनी चाही तो उन्होंने सवाल तो पूरा सुना लेकिन सवाल सुनते ही उन्होंने कहा की मै आपसे बाद में बात करता हूँ और फोन काट दिया।