अम्बिकापुर : वायु सेना भर्ती हेतु कोचिंग कक्षाएं 12 नवम्बर तक

अम्बिकापुर कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल के निर्देषानुसार वायु सेना भर्ती रैली 2017 अंतर्गत अभ्यर्थियों को लिखित एवं शारीरिक परीक्षण हेतु अम्बिकापुर विकासखण्ड में कोचिंग कक्षाएं संचालित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के दूरस्थ अभ्यर्थियों को लाभान्वित करने हेतु विकासखण्ड लुण्ड्रा, सीतापुर एवं उदयपुर  में 3 नवम्बर से 12 नवम्बर 2017 तक प्रषिक्षण कार्यक्रम संचालित करने हेतु केन्द्र निर्धारित किया गया है।

जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि 3 नवम्बर से 12 नवम्बर तक चार योग्य प्रषिक्षकों तथा दो पी.टी.आई के द्वारा विकासखण्ड कार्यालयों में पंजीकृत अभ्यर्थियों को प्रषिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक युवक विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के लिए कक्षा 12 वीं 50 प्रतिषत अंकों के साथ तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिषत अंक प्राप्त होना आवाष्यक है,  तैराकी का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। 8 चिनअप पूरा करना होगा, ऊँचाई 167 सेन्टीमीटर होना चाहिए। 5 मीनट में 20-20 उठक बैठक की क्षमता विकसित करनी होगी। 15.4 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड तय करनी होगी। अभ्यर्थी की जन्म तिथि 13 जनवरी 1998 से 27 जून 2001 के मध्य होना चाहिए। लिखित परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान एवं अभिरूचि, गणितीय परीक्षण, सामान्य अंग्रेजी एवं तर्क शक्ति के प्रष्न पत्र होंगे। विभिन्न विकासखण्डों में प्रभारी अधिकारी एवं प्रषिक्षण केन्द्र प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। जारी आदेष के अनुसार खण्ड षिक्षा अधिकारी डी.एन. मिश्रा उदयपुर एवं लखनपुर के प्रभारी होंगे। लखनपुर एवं उदयपुर क्षेत्र का प्रषिक्षण केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर निर्धारित किया गया है। केन्द्र प्रभारी प्राचार्य श्री आर.एस. सिंह आवष्यक सहयोग प्रदान करेंगे। विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी योगेष मिश्रा लुण्ड्रा एवं बतौली के प्रभारी होंगे। लुण्ड्रा एवं बतौली क्षेत्र का प्रषिक्षण केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुण्ड्रा निर्धारित किया गया है। विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी मिथलेष सेंगर सीतापुर एवं मैनपाट के प्रभारी अधिकारी होंगे। प्रषिक्षण केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में निर्धारित किया गया है। केन्द्र प्रभारी ओ.पी. तिवारी प्रभारी प्राचार्य शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर भी आवष्यक प्रषिक्षण देंगे।